Samastipur News:हसनपुर : सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के खाते में बढ़ी हुई दर पर राशि अंतरण कार्यक्रम को लेकर पटना में आयोजित मुख्यमंत्री के संबोधन को प्रखंड के दर्जनों पेंशनधारियों को लाइव दिखाया गया. इस संबंध में बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबोधन को कई पेंशनधारियों को बुलाकर दिखाया गया. उन्हें जानकारी दी गई जिन्हें सामाजिक सुरक्षा पेंशन जो 400 रुपये मिलते थे वह बढ़कर 1100 रुपये हो गया है. बता दें की सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद चेहरे पर प्रसन्नता झलक रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है