Double murder in Samastipur:दलसिंहसराय. शहर के सरदारगंज के विद्यापति नगर रोड स्थित मुरही मिल के पास आनंद स्टोर में लूटपाट के दौरान बदमाशों ने दो व्यवसायी भाई को गोली मार कर जख्मी कर दिया. भाग रहे दो बदमाशों को आक्रोशित लोगों ने पीट पीटकर मार डाला. जबकि बाइक सवार एक बदमाश बाइक ले कर फरार हो गया. घटना रविवार की है. घटना के बाद एसपी अशोक मिश्रा, डीएसपी विवेक कुमार शर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए. गोली से जख्मी व्यवसाय की पहचान शहर के गोला पट्टी निवासी अर्जुन साह के पुत्र अभिषेक आनंद (50) और उसके छोटे भाई अनुराग आनंद (45) के रूप में की गई है. दोनों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. अभिषेक आनंद को सीने के नीचे गोली लगी है, जबकि अनुराग के दाहिने जांघ में गोली लगी. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिकी उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. रेफर के बाद दोनों को स्वजनों ने बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. इधर, घटना के बाद घटना स्थल पर लोगो की भीड़ जुटी थी.
दलसिंहसराय में लूटपाट के दौरान दो व्यवसायी भाई को बदमाशों ने मारी गोली, रेफर, चल रहा इलाज
घटना को लेकर लोगों का बताना था कि शाम में एक बाइक पर तीन की संख्या में आए बदमाशों में से दो बदमाश दुकान के अंदर घुसे. लूटपाट करने लगे. जब दोनों व्यवसाय भाई ने विरोध किया, तो बदमाशों ने दोनों भाई पर गोली चलाते हुए भागने लगा. इस दौरान बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग भी की. जिसके बाद भीड़ ने बदमाशों को पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी. घटना स्थल से पुलिस ने एक जिंदा गोली के साथ एक खोखा बरामद किया है. वहीं भीड़भाड़ होने के कारण अन्य खोखा व पिस्टल की तलाश पुलिस कर रही है.बोले पुलिस अधिकारी
डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया अभी मामले की जांच की जा रही है. मृतक बदमाश की भी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.2022 में भी हुई थी ऐसी वारदात
बताते चले कि तीन साल पहले 2022 में अभिषेक ट्रेड में चार की संख्या में आये अपराधियों ने पिस्टल के बल पर डेढ़ लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम देते हुए आसानी से फरार हो गया था.इससे पूर्व भी इसी दुकान में कई बार बदमाशों द्वारा लूट,चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है.वही 2012 में भी एक घटना में आक्रोशित लोगों द्वारा एक बदमाश मिंटू पासवान की पीटकर हत्या कर दी गई थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है