Samastipur, World Earth Day: समस्तीपुर : शहर के वीमेंस कॉलेज में प्रधानाचार्या प्रो सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता और अर्थशास्त्र विभाग के डा. विजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पृथ्वी दिवस मनाया गया. वर्ष 2024 के थीम (आवर प्लैनेट आवर अर्थ) से छात्राओं को अवगत कराते हुए कहा कि पृथ्वी से हैं हम, जीवन का इसमें है समागम. अगर बचा न सके इसे हम, तो आने वाला कल होगा श्मशान से नहीं कम. प्रधानाचार्या प्रो सुनीता सिन्हा ने कहा कि इसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को एक साथ आने की जरूरत है. हम मानव को ऐसा कोई काम नही करना चाहिए जिसे पृथ्वी को नुकसान हो. डा विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि पृथ्वी ही एक ऐसा ग्रह है जहां जीवन यापन है. डॉ मृत्युंजय कुमार ठाकुर ने कहा कि पृथ्वी हम सब की माता और हम सब लोग उसके पुत्र समान है. इसकी रक्षा करना हम सबका परम कर्त्तव्य है. डॉ स्मिता कुमारी ने कहा कि रिसाइकिल, रियुज की भी एक सीमा है.
हमें सिंगल यूज प्लास्टिक का पूर्ण रूपेण प्रतिबंध लगा देना चाहिए
हमें सिंगल यूज प्लास्टिक का पूर्ण रूपेण प्रतिबंध लगा देना चाहिए. डॉ कुमारी अनु ने पृथ्वी के तापमान को नियंत्रित करने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए. कार्यक्रम का संचालन डॉ अपूर्वा मूले ने करते हुए कहा कि धरती अगर रो पड़ी, तो जीवन कहां होगा? इसलिए इससे प्रेम करना अब जरूरी होगा. इस अवसर पर छात्राओं ने पोस्टर और भाषण के माध्यम से भी जागरूक किया. मौके पर डॉ रिंकी कुमारी, डॉ सुमन कुमारी, डॉ संगीता, डॉ मृत्युंजय कुमार ठाकुर, डॉ मोनी शर्मा, डॉ सुरेश साह आदि सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी और अधिक संख्या में छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है