Samastipur News:सरायरंजन : मुसरीघरारी नगर पंचायत के बखरी बुजुर्ग के वार्ड -11 में लोगों को नल जल का पानी तीन दिन से नहीं मिल रहा है. पानी नहीं मिलने से लोग पानी के लिए भटक रहे हैं. वार्ड के विमला देवी, पूनम देवी, सविता कुमारी, हरि पासवान, सुनीता देवी, महेंद्र पासवान, मंजू देवी, ममता देवी, राज कुमारी देवी, शब्बीर आलम आदि का कहना है कि हमलोगों के घर में बहुत दिन से पानी नहीं दिया जा रहा है. पानी के लिए गांव में भटक कर चापाकल से पानी भरकर पीने को मजबूर हैं. गांव में मात्र एक दो चापाकल ही चलता है. उस चापाकल पर लाइन में रहकर पानी लेने में घंटों भर समय लग जाता है. पानी के लिए सुबह दो तीन घंटा एवं शाम में भी दो तीन घंटा का समय लग जाता है. लोगों ने बताया कि पानी के लिए नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को कहा भी गया लेकिन कोई नहीं सुन रहा है. पानी पीने के लिए भी हमलोग तरस रहे हैं. कोई सुनता नहीं है. जिससे भारी परेशानी होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है