22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:सदस्य नहीं बनाने से नाराज लोगों ने सहकारिता कार्यालय पर दिया धरना

बिहार राज्य जल श्रमिक संघ ने जिला सहकारिता कार्यालय पर अनिश्चित घेरा डालो-डेरा डालो अभियान की शुरुआत मंगलवार से की.

Samastipur News:समस्तीपुर : बिहार राज्य जल श्रमिक संघ ने जिला सहकारिता कार्यालय पर अनिश्चित घेरा डालो-डेरा डालो अभियान की शुरुआत मंगलवार से की. विभूतिपुर अंचल कमेटी के आह्वान पर जिला सहकारिता पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष आंदोलन शुरू किया गया है. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार सहनी ने की. संचालन रामबालक सहनी ने किया. संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश महासचिव रामबालक सहनी ने कहा कि समिति का संचालन एवं निगरानी सहकारिता विभाग द्वारा होता है. विभूतिपुर प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड के सचिव सहकारिता पदाधिकारी एवं मत्स्य जिला पदाधिकारी मिली भगत कर क्षेत्र के गरीब मछुआरों को सदस्यता एवं जलकर बंदोबस्ती नहीं देकर जलकर प्रबंधन अधिनियम और सह सहकारिता अधिनियम का उल्लंघन कर रहे हैं. क्षेत्र के गरीब मछुआरों का शोषण हो रहा है. इसलिए बिहार राज्य जल श्रमिक संघ ऐसे समिति को सहकारिता विभाग से मांग करती है कि अविलंब बर्खास्त करे. सीटू के राज्य महासचिव अनुपम कुमार ने कहा कि आगामी 9 जुलाई को अखिल भारतीय आम हड़ताल में भाग लेने को कहा. मौके पर जिला सचिव मनोज कुमार गुप्ता, किसान सभा के जिला सचिव सत्यनारायण सिंह, छोटन कुमार सहनी, रंजीत कुमार सहनी, राम इकबाल सहनी, मंटू सहनी, विनोद सहनी, संजीत सहनी, मिस्टर सहनी, विजय मुखिया, धर्मेंद्र कुमार, विजय सहनी, महाराणा सहनी, कार्तिक सहनी, दिलीप सहनी, राज कुमार सहनी, संतोष सहनी, टीकू सहनी, लालो देवी, लिरसी देवी, गीता देवी, जोगिंद्र सहनी, करो देवी, सरिता देवी, नीलम देवी, अवधेश साहनी, रामचंद्र सहनी, दिनेश साहनी, सौरभ कुमार आदि थे.

क्या है मामला

उच्च न्यायालय के आदेश संख्या संख्या 3889/23 आवेदक का त्रुटि पूर्ण सुधार कर सदस्यता देने का आदेश प्राप्त है. उसके बावजूद जिला सहकारिता पदाधिकारी सदस्य नहीं बन रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel