26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Railway news from Samastipur:आम लोगों की डिजाइन की हुई डिजिटल घड़ी स्टेशन पर लगेगी

रेलवे देशभर के सभी स्टेशनों पर एक जैसी घड़ी लगायेगा. उस घड़ी का डिजाइन आम लोग भी बना सकते हैं. इसके लिए इनाम में 5 लाख रुपये दिये जायेंगे.

Railway news from Samastipur:समस्तीपुर : रेलवे देशभर के सभी स्टेशनों पर एक जैसी घड़ी लगायेगा. उस घड़ी का डिजाइन आम लोग भी बना सकते हैं. इसके लिए इनाम में 5 लाख रुपये दिये जायेंगे. स्टेशनों पर लगायी जाने वाली डिजिटल घड़ियों के लिए डिजाइन की तलाश किया जा रहा है. रेलवे बोर्ड ने पत्र जारी करते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में 3 कैटेगरीज के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं. प्रोफेशनल्स, कॉलेज, यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स और स्कूल के छात्र. इसके अलावा हर श्रेणी से 5 सांत्वना पुरस्कार भी दिये जायेंगे. जिसकी रकम 50,000 रुपए होगी.

समय सीमा

प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 1 मई से 31 मई के बीच अपना डिजाइन ऑनलाइन भेज सकते हैं. डिज़ाइन हाई रेजोल्यूशन में बना वॉटरमार्क या लोगो के होनी चाहिए और उसके साथ एक मूलता प्रमाण पत्र भी देना होगा. हिस्सा लेने के लिए कई डिजाइनों की एंट्री कर सकते हैं, लेकिन हर डिजाइन के साथ एक संक्षिप्त विचार-विवरण देना जरूरी है, जिसमें डिजाइन की थीम और सोच का जिक्र हो.

स्कूल कैटेगरी में कक्षा 12 तक के छात्र इस प्रतियोगिता का हिस्सा बन सकते हैं, जिन्हें स्कूल पहचान कार्ड भी अपलोड करना होगा. कॉलेज कैटेगरी में किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र शामिल होंगे और बाकी सभी लोग प्रोफेशनल्स कैटेगरी में आएंगे. रेलवे की यह पहल ना सिर्फ लोगों के लिए अपनी रचनात्मकता दिखाने का मौका देती है, बल्कि रेलवे स्टेशनों पर डिजिटल घड़ियों की एकरूपता और सुंदरता बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel