Samastipur News:समस्तीपुर : जिला दंडाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में मतदान को स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में कराने के लिये लाइसेंस शस्त्रों को नियंत्रित रखना जरूरी है. इस कारण जिले से निर्गत सभी शस्त्र अनुज्ञप्ति एवं अन्य जिलों के वैसे शस्त्र अनुज्ञप्ति जो समस्तीपुर जिले के बाह्य पंजी में दर्ज है, के शस्त्र अनुज्ञप्ति एवं उस पर धारित शस्त्रों और कारतूसों का थानावार भौतिक सत्यापन किया जा जाना है. सत्यापन की तिथि 20 मई 2025 से लेकर 4 जून 2025 तक निर्धारित किया गया है. इसको लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि अपने यहां संधारित शस्त्र पंजी से मिलान कर धारित शस्त्रों और कारतूसों का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करेंगे. सत्यापन प्रतिवेदन 6 जून को तलब की गयी है.सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि अपने अपने थाना क्षेत्र के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी को भौतिक सत्यापन कराने के लिये निर्धारित तिथि की सूचना अपने स्तर से नोटिस निर्गत कर चौकीदार माध्यम से शत-प्रतिशत तामिला उक्त तिथि के पूर्व कराना सुनिश्चित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है