सिंघिया : थाना क्षेत्र के खैरपुरा गांव के पास एसएच – 88 पर बुधवार दोपहर एक बेकाबू पिकअप ने आगे चल रही बाइक में टक्कर मार दी. बाइक चालक सड़क पर गिर गया. पिकअप बाइक चालक को कुचलते हुए फरार हो गया. इस हादसे में बाइक चालक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में बाइक सवार घायल दूसरे युवक को स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए सीएससी में भर्ती कराया गया. वहां सीएससी के चिकित्सक द्वारा घायल हुए युवक का उपचार किया जा रहा था. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के माहे पंचायत के वार्ड 19 लादा गांव निवासी घूरन पासवान के पुत्र प्रवीण पासवान (25) के रूप में की गई. वहीं हादसे में घायल हुए युवक की पहचान मृतक के चचेरा भाई जयराम पासवान के पुत्र विजेन्द्र पासवान के रूप में की गई.
एसएच- 88 पर खैरपुरा गांव के पास हुआ हादसा
वहीं स्थानीय लोगों द्वारा हादसे की सूचना दिये जाने के बाद पुलिस व एम्बुलेंस देर से पहुंचने के विरुद्ध गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर बवाल मचाया. लोगों का विरोध देखकर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए कब्जे में लेने पहुंचे थानाध्यक्ष राजकिशोर राम को लोगों का गुस्सा देख वापस लौटना पड़ा. घटना की सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई. सूचना मिलते ही डीएसपी सोनल कुमारी, बीडीओ विवेक रंजन, सीओ कुमारी सरिता रानी घटना स्थल पर पहुंचकर बुद्धिजीवी की मदद से परिजनों व गुस्साए लोगों से बात कर शांत कराया. इसके बाद चार घंटे के बाद सड़क से जाम हटाया. इस दौरान सड़क के दोनों किनारे लोग वाहन फंसे रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है