Samastipur News:समस्तीपुर : स्थानीय मंडल कारा में बंदियों के माध्यम से आशा सेवा संस्थान के तत्वावधान में पौधारोपण किया गया. संबोधित करते हुए संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण आवश्यक है. अध्यक्षता मंडल कारा अधीक्षक प्रशांत कुमार ओझा ने की. संस्था द्वारा मंडल कारा में फलदार और सजावटी पौधे लगवाये गये. मौके पर बिहार एनजीओ संघ के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू, सहायक अधीक्षक रवि कुमार झा आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन उपाधीक्षक रामानुज कुमार ने किया. सरायरंजन : प्रखंड के मनिकपुर समेत कई पंचायतों में पौधे लगाये गये. मौके पर मुखिया हितेश कुमार, राजीव झा, महेंद्र राय, विजय कुमार राय, मिथिलेश कुमार, संजीत कुमार, प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है