28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur: जल्द ही यांत्रिक कारखाना में शुरू होगा 120 वैगन का पीओएच कार्य

आखिरकार सालों से रेलवे कारखाना में पीओएच का कार्य करने की मंजूरी मिल गई है.

समस्तीपुर.आखिरकार सालों से रेलवे कारखाना में पीओएच का कार्य करने की मंजूरी मिल गई है. रेलवे ने समस्तीपुर स्थित यांत्रिक कारखाना में पीओएच कार्य शुरू करने के लिए आवश्यक सुविधाएं मुहैया करने का निर्देश दिया है. इसके बाद मशीनों के व्यवस्था करने में यांत्रिक कारखाना जुट गया है. अधिकारियों की माने तो मशीन की व्यवस्था यांत्रिक कारखाना में की जा रही है. जिससे पीओएच का कार्य हो सकेगा. जल्द से जल्द यह व्यवस्था की जा रही है. यांत्रिक कारखाना में पीओएच कार्य के लिए 120 वैगन तक की क्षमता दी गई है. पैसेंजर कोच से हटकर फिलहाल वैगन का ही पीओएच कार्य किया जायेगा. बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे में समस्तीपुर यांत्रिक कारखाना पहला कारखाना होगा जहां वैगन की पीओएच कार्य किया जायेगा. अभी वैगन के पीओएच के लिए उसे जमालपुर स्थित कारखाना भेजा जाता है जो की पूर्व रेलवे के अंदर आता है.

क्या होता पीओएच

पैसेंजर बोगी हो या वैगन एक निर्धारित अवधि के लिए ही इसे बनाया जाता है. इसके बाद मरम्मत के लिए इसे कारखाना में भेजा जाता है. जिसे पीओएच कार्य कहा जाता है. इसमें उसके कल पुर्जा की मरम्मत या फिर उसमें बदलाव की प्रक्रिया की जाती है. इससे उसे नया जीवन मिल पाये. फिलहाल यात्री कोचों को पीओएच के लिए गोरखपुर भेजा जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel