Samastipur News:मोरवा : हलई थाने की पुलिस ने उत्पाद विभाग की टीम के साथ मिलकर चकलालशाही एनएच 322 पर हाइवा पर लदी करीब 2000 लीटर विदेशी शराब पकड़ा है. इस क्रम में दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. एसआई जनार्दन पासवान ने बताया कि पटना से मद्य निषेध विभाग के द्वारा इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई थी. मंगलवार की रात हाजीपुर की ओर से आ रही एक हाइवा को रोका गया. उस पर लदी शराब बरामद की गयी. पुलिस ने दोनों कारोबारियों को जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है