28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:पुलिस जीप व ऑटो में हुई टक्कर, ऑटो चालक सहित तीन यात्री घायल, हंगामा

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ताजपुर रोड स्थित इन्कम टैक्स आफिस के समीप शनिवार दोपहर एक पुलिस जीप ऑटो से टकरा गई.

Samastipur News:समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ताजपुर रोड स्थित इन्कम टैक्स आफिस के समीप शनिवार दोपहर एक पुलिस जीप ऑटो से टकरा गई. इस दुर्घटना में ऑटो चालक सहित तीन गंभीर रुप से जख्मी हो गए. घटना के बाद दुर्घटनाग्रस्त पुलिस वाहन के चालक ने जख्मियों को तुरंत सदर अस्पताल भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद घायलों की स्थिति समान्य बताई गई है. इधर, इस घटना के बाद उपद्रवियों ने जमकर बवाल काटा. घटनास्थल पर बांस बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया. सड़क पर टायर जलाकर आगजनी की. इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस केंद्र से समस्तीपुर की ओर आ रही एक पुलिस जीप पर भी पथराव किया. पुलिस वाहन पर सवार पुलिस कर्मी वाहन छोड़कर भाग गए. इसके बाद उपद्रवियों ने पुलिस वाहन में जमकर तोड़फोड़ किया.

– घटना के बाद उपद्रवियों ने किया सड़क जाम, नगर थाना के पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्त

इससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. उपद्रवियों ने रास्ते से गुजर रहे राहगीरों से भी नोंकझोंक की. सूचना पर दलबल के साथ मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद और नगर थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस के आते ही घटनास्थल से उपद्रवी का समूह भाग निकला. इस दौरान एक करीब घंटा तक समस्तीपुर ताजपुर रोड जाम रहा. राहगीरों को काफी कठिनाई हुई. उपद्रवियों की संख्या करीब दो दर्जन बताई गई है. सूत्रों की मानें तो पुलिस ने घटनास्थल से एक संदिग्ध को उठाया है. थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद ने बताया कि उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. क्षतिग्रस्त वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.

सदर अस्पताल में घायलों का चल रहा इलाज, स्थिति सामान्य

शहर के ताजपुर रोड स्थित इन्कम टैक्स आफिस के समीप शनिवार को पुलिस जीप व ऑटो की हुई टक्कर में ऑटो चालक सहित तीन यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना के बाद पुलिस वाहन के चालक ने घायलों को तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया. घायलों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुसापुर निवासी गुड्डू साह के पुत्र राेहित कुमार, दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के कोनैला मकदमपुर वार्ड 03 निवासी रामकुमार राय की पत्नी उर्मिला देवी और खगड़िया जिला के मानसी थाना क्षेत्र के मानसी गांव निवासी परीक्षण यादव के पुत्र मिथुन यादव के रुप में बताई गई है.

– सड़क जाम, सड़क पर टायर जलाकर की आगजनी

सदर अस्पताल में जख्मी राेहित कुमार के परिजनों ने बताया कि वह ऑटो चालक है. वहीं उर्मिला देवी और रोहित कुमार समस्तीपुर में अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे. सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने बताया कि घायल उर्मिला देवी को आंशिक जख्म था. प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति समान्य हो गई. वहीं रोहित कुमार और मिथुन यादव के इलाज के बाद स्थिति सामान्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel