Samastipur News:उजियारपुर : थाना क्षेत्र के महिसारी गांव निवासी कृष्णा निधान के पुत्र हर्ष राज उर्फ छोटू केे घर पर पटना जिला अंतर्गत बहादुरपुर थाना की पुलिस ने इश्तिहार चस्पा किया. रविवार को स्थानीय पुलिस की मदद से बहादुरपुर थाना के एसआई कुमार कलेंडर ने हर्ष राज उर्फ छोटू के घर पहुंच कर स्थानीय ग्रामीणों के समक्ष इश्तिहार चस्पा किया. बताया गया है कि हर्ष राज उर्फ छोटू बहादुरपुर थाना में आर्म्स एक्ट से संबंधित कांड संख्या 161/2025 में नामजद अभियुक्त है. वह केस दर्ज होने के बाद फरार हो गया. बताया गया है कि नवादा जिला के वारसली गंज थाना क्षेत्र निवासी प्रमोद कुमार ने अपने भाई चंदन कुमार को गोली मारकर कर हत्या करने की शिकायत की थी. जिसमें महिसारी के हर्ष राज के अलावा मोकामा और पूसा थाना क्षेत्र के एक-एक युवक सहित तीन लोगों को नामजद किया था. घटना 9 मई 2025 की बताई गई है. बहादुरपुर पुलिस ने कहा कि आरोपी शीघ्र ही आत्मसमर्पण नहीं करेगा तो उसके घर की कुर्की कर ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है