Bank robbery case:समस्तीपुर: नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर मोहल्ला स्थित बैंक आफ महाराष्ट्र में बुधवार को हुई डकैती मामले में पांचवें दिन भी अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला. हलांकि, पुलिस को घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज सहित कई अहम साक्ष्य भी मिले हैं. जिसके आधार पर कुछ अपराधियों को चिन्हित किया है. घटना के बाद से ही बदमाश भूमिगत हैं और पुलिस की नजरों से दूर हैं, इस कारण पुलिस की बेचैनी बढ़ी हुई है. घटना में संलिप्त अपराधियों के साथ बैंक से लूटे गए करोड़ों के स्वर्णाभूषण और नकद बरामद करना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. पुलिस की डीआइयू, एसआइटी, सीआइडी, एसटीएफ, साइबर सेल की टीम दिनरात इस काम लगी हुई है. इस दौरान सोमवार को जिला पुलिस की एसआइटी और डीआइयू टीम ने समस्तीपुर और वैशाली सहित आसपास के कई इलाकों में अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की. पूर्व से बैंक लूट की घटनाओं में शामिल अपराधियों के गतिविधि और उनके वर्तमान स्थिति पर भी पुलिस जांच कर रही है. समस्तीपुर जिला के इतिहास में यह अबतक की सबसे बड़ी बैंक डकैती की वारदात मानी जा रही है. इसलिए पुलिस ने इसे चुनौती के रुप में लिया है. यही कारण है कि स्थानीय पुलिस के सहयोग में सीआइडी और पटना एसटीएफ को भी इस काम पर लगाया है. इसके अलावे पुलिस के टेक्निकल सेल भी तकनीकी रुप से सहयाेग कर रही है.
– पुलिस की एसआइटी और डीआइयू टीम ने अपराधियों के संभावित ठिकानों पर की छापेमारी
पुलिस का दावा है कि घटनास्थल से कई अहम सुराग मिला है. अभी कई जगहों पर कार्रवाई चल रही है. नतीजा मिलने पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी. ज्ञातव्य हो कि बुधवार को शहर के काशीपुर मोहल्ला स्थित बैंक आफ महाराष्ट्रा में दिनदहाड़े आठ की संख्या में अपराधियों ने धावा बोलकर डकैती की बड़ी घटना को अंजाम दिया. इस दौरान हथियार से लैश अपराधियों ने बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर 15 लाख नकद और गोल्ड लोन के 9. 75 किलोग्राम स्वर्ण आभूषण लूट लिया. बैंक प्रबंधक द्वारा दर्ज कराई गयी शिकायत में लूटे गए स्वर्णाभूषण की अनुमानित कीमत साढे सात करोड़ बताया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है