दलसिंहसराय : शहर के लोकनाथपुर गंज मोहल्ले में रविवार की रात यौन शोषण से संबंधित मामले की जांच के लिए पहुंची पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. मारपीट की घटना के समय लगी भीड़ को पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ दिया. इस दौरान सहायक अवर निरीक्षक राहुल कश्यप और दो पुलिस जवान जख्मी हो गये. जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए दो आरोपी उमेश गारा और उसके पुत्र गौतम कुमार को गिरफ्तार कर लिया. रात एक बजे के बाप-बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद पुलिस दोनों को साथ ले गयी. थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त एक यौन शोषण मामले का जांच प्रतिवेदन प्राप्त हुआ था. जांच प्रतिवेदन को लेकर संध्या गश्ती कर रहे सहायक अवर निरीक्षक राहुल कश्यप को लोकनाथपुर गंज वार्ड 15 में भेजा गया. राहुल कश्यप के साथ रिजर्व गार्ड के सिपाही उमेश प्रसाद सिन्हा और सोनू कुमार पासवान भी थे. जब वे जांच के लिए पहुंचे तभी उमेश गारा और अन्य अज्ञात लोगों ने पुलिस टीम को घेर लिया.
उमेश गारा ने पुलिसकर्मियों को घर में कैद करने की कोशिश की. इसी दौरान उसके बेटे गौतम कुमार ने पुलिस बल पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. शिकायत से जुड़े दस्तावेज छीनने का प्रयास किया. इस हमले में पुलिसकर्मी घायल हो गये. घायल अवस्था में जब वे अनुमंडलीय अस्पताल जाने लगे तो उमेश गारा और गौतम कुमार ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. हथियार छीनने की भी कोशिश की. इसी बीच थाने की अन्य पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने उमेश गारा और गौतम कुमार के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और जानलेवा हमले की प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आवश्यक कार्रवाई करते हुए पिता-पुत्र को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है.पुलिया रवैये से लोगों में नाराजगी
स्थानीय लोगों के बीच यह घटना चर्चा का विषय बना हुआ है. चौक-चौराहों पर पुलिस के इस व्यवहार लोगों में आक्रोश बना हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है