22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur : लोकल फाल्ट से बढ़ी बिजली कटौती, उपभोक्ता परेशान

शहरी क्षेत्र के लिए बिजली शेड्यूल भले ही 24 घंटे का चल रहा हो और ऊपर से भी पूरी बिजली मिल रही है.

– बिजली सप्लाई को शट डाउन व ब्रेक डाउन का लग रहा झटका

समस्तीपुर .

शहरी क्षेत्र के लिए बिजली शेड्यूल भले ही 24 घंटे का चल रहा हो और ऊपर से भी पूरी बिजली मिल रही है, लेकिन आलम यह है कि पूरी बिजली उपभोक्ताओं तक नहीं पहुंच पा रही है. कारण यह है कि जर्जर विद्युत संचरण व्यवस्था व केबल में आग लगने के चलते फाल्टों में कमी नहीं आ रही है. ई-पावर हाउस से जुड़े टाउन टू फीडर हो या ताजपुर रोड फीडर नम्बर छह, जहां सुबह, दोपहर व शाम नियमित रूप से बिजली बाधित होती है. फीडरों की बिजली लाइनों में फाल्ट होने से उपभोक्ताओं को प्रतिदिन करीब दो से पांच घंटे बिजली सप्लाई नहीं मिल पाती है. वहीं मोहनपुर पीएसएस से जुड़े आदर्श नगर क्षेत्र की भी स्थिति काफी दयनीय है. गुरुवार को ई-पावर हाउस से जुड़ा फीडर टाउन टू विभिन्न फाल्ट के कारण सर्वाधिक प्रभावित रहा. ट्रांसफार्मर के वुश से जुड़े केवल में आग लगने तो कभी फेज उड़ने तो कभी लो वोल्टेज की शिकायत मिलने के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई. बिजली का आना-जाना लगा रहा. उपभोक्ताओं का कहना है कि आपूर्ति ट्रांसफार्मर से लगे केबल कभी वुश के निकट से गल रहे है तो कभी लोड के आग लग रही. फ्यूज उड़ने की समस्या सभी इलाकों में है. कही 33 केवीए या 11 केवीए ब्रेक डाउन में चला गया तो फाल्ट दुरुस्त करने और खोजने में भी औसतन दो से चार घंटे बिजली सप्लाई प्रभावित हो रही है. इधर, आदर्श नगर क्षेत्र की बात करें या गैस गोदाम क्षेत्र की डबल सर्किट केबल नहीं लगने के कारण केबल में आग लग रही है. ट्रांसफार्मर मेंटेनेंस के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. ट्रांसफार्मर से जुड़े अर्थिंग व एभी स्वीच को देखकर ट्रांसफार्मर के मेंटेनेंस का पता लगाया जा सकता है. शहर में इन दिनों बिजली आपूर्ति का बुरा हाल है. उपभोक्ताओं का कहना है कि लोकल फाल्ट के चलते आपूर्ति की दशा बेहद खराब है. लगातार रोस्टिंग व शटडाउन का नतीजा है कि उपभोक्ताओं को शेड्यूल के मुताबिक बिजली भी नसीब नहीं हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel