23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pragati Yatra: प्रगति यात्रा के तहत आज समस्तीपुर पहुंचेंगे CM नीतीश, देंगे 51 योजनाओं की सौगात

Pragati Yatra: सीएम नीतीश इन दिनों प्रगति यात्रा कर रहे हैं. इसके तहत वह आज समस्तीपुर पहुंचेंगे, जहां वह अलग-अलग विभागों के 51 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. साथ ही कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है.

Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं. इसके तहत वह अलग-अलग जिलों का भ्रमण कर रहे हैं. जिले में वह अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं. विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं. प्रगति यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज यानी सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समस्तीपुर पहुंचेंगे. यहां वह 147 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे साथ ही 51 परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. उनके आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. जगह-जगह ड्राप गेट बनाये गये हैं. कई रूट के लिये ट्रैफिक प्लान बनाये गये हैं. वहीं रविवार को मुख्यमंत्री का सुरक्षा दस्ता जिले में पहुंचकर कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया. 

ये है सीएम नीतीश का डे प्लान

मुख्यमंत्री सबसे पहले उजियारपुर के प्रखंड रायपुर, कल्याणपुर प्रखंड के मुक्तापुर द वारिसनगर प्रखंड के शेखापुर जायेंगे. वहीं समाहरणालय में वरीय अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे. उजियारपुर प्रखंड के रायपुर में मुख्यमंत्री के द्वारा आपदा प्रबंधन विभाग के अंतर्गत एसडीआरएफ के भवन और अनुसूचित जाति, जनजाति विभाग के अंतर्गत 100 शैय्या वाले अनुसूचित जाति बालक छात्रावास का उद्घाटन करेंगे. मुक्तापुर मोइन के चल रहे सौंदर्यीकरण का जायजा लेंगे. वहीं मुक्तापुर रेलवे गुमटी पर आरओबी निर्माण की आधारशिला रखेंगे. वारिसनगर प्रखंड के शेखोपुर में जल-जीवन-हरियाली से शिवगंगा तालाब के जीर्णोंद्धार कार्य को देखेंगे. 

सीएम नीतीश से जुड़ी ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

147 योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

प्रगति यात्रा के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश विभिन्न विभागों के 147 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसकी कुल लागत 43664.252 लाख रुपये है. इसके अलावा मुख्यमंत्री जिले में 50082.229 लाख रुपये की लागत से निर्मित विभिन्न विभागों के 51 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. बता दें, बीते दिन प्रगति यात्रा के तहत सीएम नीतीश मधुबनी पहुंचे थे. यहां उन्होंने जिलेवासियों को करीब 1100 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. साथ ही उन्होंने जिले में चल रहे विकास कार्यों का जायजा भी लिया. जिला समाहरणालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की. इसके बाद सीएम वापस राजधानी पटना लौट गए. इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के तीसरे चरण का भी शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

ALSO READ: Bihar Land Survey: इस वजह से जमीन सर्वे के लिए किये जा रहे आवेदन नहीं हो रहे अपलोड, विभाग ने बताया सबकुछ

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel