विभूतिपुर : प्रखंड नरहन हाई स्कूल के छात्र प्रणव ने मैट्रिक परीक्षा में सूबे में चौथा स्थान लाकर नाम रोशन किया है. मूलतः खानपुर प्रखंड समना निवासी प्रणव विभूतिपुर गांव स्थित ननिहाल में रह कर पढ़ाई कर रहा था. तीन भाई- बहन में सबसे छोटे प्रणव की परवरिश उसके नाना- मामा कर रहे हैं. कारण उसके पिता विजेंद्र राय की मृत्यु उस समय हो गयी थी, जब प्रणव बहुत छोटा था. आगे की पढ़ाई प्रणव आईआईटीयन बनने को लेकर करेगा. उसकी माता विंध्यवासिनी देवी गृहिणी है. उसके मामा संजीत कुमार एवं राज कपूर बताते हैं कि वह बचपन से ही मेहनती छात्र रहा है.
प्रारंभिक स्कूलों में बच्चों के दाखिले के लिए चलेगा अभियान
समस्तीपुर : नये अकादमिक सत्र में जिले के प्राइमरी व प्रारंभिक स्कूलों में बच्चों का पहली कक्षा में दाखिले के लिए नामांकन पखवाड़ा की शुरुआत की जायेगी. पहली अप्रैल से 15 अप्रैल तक नामांकन अभियान चलाकर बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों की पहली कक्षा में लिया जायेगा. आंगनबाड़ी केन्द्रों में जो बच्चे पढ़ रहे हैं और उनकी आयु छह साल है, तो वैसे बच्चों का निकट के स्कूलों में दाखिला कराया जायेगा. शिक्षा विभाग और आईसीडीएस की समन्वय बैठक में यह निर्णय लिया गया है. इसके बाद विभाग की ओर से डीईओ और डीपीओ एसएसए को पत्र लिखकर इस अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया है. 6 वर्ष के बच्चों का नामांकन कक्षा 1 में कराने के लिए शिक्षा विभाग एवं आईसीडीएस समन्वय के साथ कार्य करेंगे, जिससे कि आंगनबाड़ी में नामांकित सभी ऐसे बच्चे जो या तो 6 वर्ष पूरे कर चुके हैं अथवा अगले 6 माह में 6 वर्ष पूरे कर लेंगे का नामांकन उनके पोषण क्षेत्र के प्राथमिक या प्रारंभिक विद्यालय में कराया जायेगा. शिक्षा विभाग ने कक्षा 1 में बच्चों के नामांकन के लिए 1 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच नामांकन पखवाड़ा चलाने का निर्णय लिया है. नामांकन पखवाड़े के अंतिम तिथि 15 अप्रैल को जिले में चिन्हित बच्चों को एक ही दिन में नामांकित किया जायेगा. आंगनबाड़ी में नामांकित ऐसे सभी बच्चे जिन्होंने अपना 6 वर्ष की आयु पूरी कर ली है अथवा अगले 6 माह में 6 वर्ष पूरा कर लेंगे को संबंधित आंगनबाड़ी की सेविका एवं सहायिका चिन्हित कर लेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है