Samastipur News:वारिसनगर : प्रखंड का एक ऐसा सरकारी विद्यालय जहां का शैक्षणिक माहौल किसी निजी विद्यालय से कम नहीं. महज दो कट्ठे जमीन में बसे राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय मिल्की यादव टोल वार्ड 2 का शैक्षणिक स्वरूप विद्यालय के मुख्य द्वार पर आते ही दिख जायेगा. विद्यालय परिसर की साज-सज्ज़ा, विद्यालय की दीवार पर उकेरी गई महापुरुषों से लेकर शैक्षणिक गतिविधि चित्र, पुस्तकालय में रखी गई पुस्तक आदि को देख बच्चे तो क्या अभिभावक भी प्रफुल्लित हो जाते हैं. सत्र 2025-26 के नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का स्वागत सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता एचएम राकेश कुमार साफी ने की. बच्चों को तिलक लगाकर माला पहनते हुए कलम व कॉपी के साथ सम्मानित किया गया. इस कार्य में वर्ग शिक्षिका दीपिका ने अपनी भूमिका निभाई. सत्र 2025-26 के बाल संसद का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से किया गया. मंत्रियों को भी फूल-माला से स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री के रूप में सलमा परवीन, उप प्रधानमंत्री के रूप में गुलनाज फातिमा, शिक्षा मंत्री के रूप में रजिया नाज, उप शिक्षा मंत्री के रूप में फातमा परवीन, अन्य मंत्री के रूप में सुजाता कुमारी, चांदनी कुमारी, ओवैस राजा, मो. आसिफ, मीनाक्षी कुमारी एवं अन्य ने मंत्री एवं उप मंत्री का शपथ लिया. साथ ही वर्ग प्रथम के बच्चों के लिए चहक मोडल आधारित कार्यक्रम का भी विधिवत शुभारंभ किया गया. इस समारोह को सफल बनाने में शिक्षक जितेंद्र कुमार, राजीव कुमार, मो. फरमान अली अंसारी, शिक्षिका निशि ने अपनी महती भूमिका निभाई.
मक्का बीज की लगायी गयी प्रदर्शनी
मोरवा : प्रखंड के हरपुर भिंडी पंचायत में सीजेन्टा बीज कंपनी के द्वारा मक्का बीज की प्रदर्शनी लगाई गई. क्षेत्रीय प्रबंधक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया गया कि किसान इस कंपनी के बीज के उपयोग से कम लागत में अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं. यह मौसम के अनुकूल फसल देने में काफी कारगर है. किसानों के बीच लकी ड्रॉ भी निकाला गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है