22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:प्रखंड आपदा प्रबंधन की बैठक में बाढ़ पूर्व तैयारियों की हुई समीक्षा

बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर बुधवार को पंचायत समिति के सभागार में प्रखंड आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित हुई.

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर बुधवार को पंचायत समिति के सभागार में प्रखंड आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित हुई. अध्यक्षता प्रमुख जवाहरलाल राय ने की. संचालन सीओ बृजेश कुमार द्विवेदी ने किया. इस अवसर पर विधायक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि आपदा की चुनौतियों को मिलजुल कार्य करने से न्यून करने में मदद मिलती है. वहीं एसडीएम विकास पांडेय ने कहा कि बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए प्रशासनिक स्तर से हर उपाय किये गये हैं. सीओ ने बताया कि आपदा के समय राहत देने के लिए मची आपाधापी से बचने का कार्य तेजी से संचालित किया जा रहा है. सभी पंचायतों से पूर्व की सूची को आधार मानकर जीआर के लिए संभावित लाभुकों के आधार एवं पासबुक को अंचल कर्मी अंचल क्षेत्र के सभी 18 पंचायतों में अपडेट कर रहे हैं. वहीं लाभुकों के पासबुक व अन्य कागजात के किसी भी त्रुटि को ठीक किया जा रहा है. प्रत्येक दिन डाटा ऑपरेटर को सूची अपडेट करने के लिए लगाया गया है. बाढ़ पीड़ितों की सूची करेक्शन की तैयारी अनुश्रवण समिति व पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से शुरू किया गया है. वर्तमान में निजी नावों का पंजीकरण किया गया है. साथ ही उपलब्ध सरकारी नावों की मरम्मत की जा रही है. शरणस्थली के तौर पर नगर भवन, जीटीए कॉलेज व एक निजी आईटीआई का चयन किया गया है. पशुशरण स्थली के तौर पर 6 स्थानों को चिन्हित किया गया है. पशुपालन पदाधिकारी व पशुकर्मियों को पशुशरण स्थली के चयन का दायित्व सौंपा गया है. आपदा प्रबंधन के तहत पर्यवेक्षकों की निगरानी में राहत दल का गठन किया गया है. इसमें जिम्मेवारियां तय की गई. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में भ्रमणशील मेडिकल टीम गठित की गई है. पूर्व के अनुभवों को देखते हुए संभावित बाढ़ के मद्देनजर हरसंभव आपदा के प्रभाव को न्यून करने पर मास्टर प्लान पर कार्य किया जा रहा है. इस मौके पर बीडीओ डॉ. नवकंज कुमार, बीपीआरओ अभिषेक कुमार, सीडीपीओ मीरा कुमारी, उप प्रमुख प्रतिनिधि पिंकू सिंह, मुखिया अनिल पासवान, विनय कुमार, सुरेंद्र राय, रामदयाल सिंह, सुरेंद्र पासवान, मनोज कुमार सिंह, मनोज प्रसाद सुनील, रितेश कुमार चौधरी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel