Samastipur News:मोरवा : सैनिक और नवोदय परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए अब पाठ्यक्रम काफी आसान हो गया है. नई तकनीक पर आधारित पाठ्यक्रम से बच्चों के विभिन्न विषयों में बौद्धिक क्षमताओं का विकास हो रहा है. इस साल बड़े पैमाने पर बच्चे सफलता हासिल करेंगे. यह बातें कहीं चकलालशाही चौक स्थित आवासीय शिवांश विद्यालय के निदेशक गणेश प्रसाद यादव ने. विद्यालय परिसर में सोमवार को आयोजित शिक्षक- अभिभावक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए निदेशक ने कहा कि आधुनिक शिक्षा बच्चों के लिए काफी जरूरी है. जिन अभिभावकों ने अपने बच्चों के लिए सैनिक और नवोदय विद्यालय का मार्ग चुना उन्हें काफी सफलता मिली है. इस साल इस परीक्षा के लिए कई तरह की तकनीकी शिक्षा पर आधारित पाठ्यक्रम शुरू किये गये हैं. जिससे कि बच्चों के लिए तैयारी काफी आसान हो गया है. हर सप्ताह होने वाले साप्ताहिक जांच में बच्चों का बेहतर परफॉर्मेंस देखने को मिल रहा है. मौके पर अजय कुमार, सुनील कुमार, मंजीत कुमार, राजू पटेल, मनीष पटेल, दयानंद आर्य आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है