23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Railway news from Samastipur:बिथान स्टेशन पर उद्घाटन समारोह की तैयारी जोरों पर

समस्तीपुर रेल मंडल के बिथान स्टेशन पर 24 अप्रैल को होने वाले उद्घाटन समारोह को लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही है.

Railway news from Samastipur:बिथान : समस्तीपुर रेल मंडल के बिथान स्टेशन पर 24 अप्रैल को होने वाले उद्घाटन समारोह को लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ऐतिहासिक मौके पर रिमोट के माध्यम से बिथान स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. इसको लेकर पूरे स्टेशन परिसर को सजाया-संवारा जा रहा है. विभिन्न विभागों की टीम मिलकर कार्य को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है. स्टेशन पर साफ-सफाई से लेकर रंग-रोगन तक का कार्य तेजी से किया जा रहा है. पुरानी दीवारों को नई पुताई से चमकाया जा रहा है. स्टेशन परिसर की साज-सज्जा के लिए फूलों और बैनरों का उपयोग किया जा रहा है. उद्घाटन समारोह को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए स्टेशन परिसर की हर छोटी-बड़ी चीज पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) इंजन के माध्यम से लगातार निरीक्षण

रेलवे प्रशासन की ओर से ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) इंजन के माध्यम से लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. ताकि बिजली आपूर्ति और ट्रैक से जुड़ी किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या से बचा जा सके. स्टेशन पर बिजली और पानी की व्यवस्था लगभग पूरी हो चुकी है. यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पेयजल, शौचालय, वेटिंग हॉल जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को दुरुस्त किया जा रहा है. तैयारियों को लेकर हसनपुर स्टेशन अधीक्षक मनोज चौधरी, समस्तीपुर के सीएस अमित कुमार और हसनपुर रोड जंक्शन के सीएस चंदन कुमार बिथान स्टेशन पर मौजूद रहकर कार्य की निगरानी कर रहे हैं. स्थानीय लोगों में भी इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह है. लोगों को उम्मीद है कि इस उद्घाटन से क्षेत्रीय रेल सेवाओं को नया आयाम मिलेगा. बिथान क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी. लोगों की निगाहें 24 अप्रैल पर टिकी है जब बिथान स्टेशन एक नये युग में प्रवेश करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel