Samastipur News:समस्तीपुर: श्रावणी मेला को लेकर जिले में प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी. जिले के प्रमुख शिवालयों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए है. इधर, मंदिरों में भी साफ सफाई व साज सज्जे का काम अंतिम चरण में है. मंदिर कमेटी अपने अपने स्तर से तैयारियों में जुटी है. सावन की पहली सोमवारी को सभी शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए भीड़ रहेगी. शहर के प्रसिद्ध थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर में सुरक्षा को लेकर दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात किए गए है. भीड़ नियंत्रित करने के लिए मंदिर परिसर के अंदर और बाहर महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों की डियुटी लगायी गयी है. मंदिर परिसर में चारों ओर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया है. रोशनी की अच्छी व्यवस्था है. पेयजल के लिए जगह जगह नल लगाए गए हैं. मंदिर कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं की सहायता के लिए स्वयंसेवक भी तैनात किया गया है. शनिवार को थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर में अनुमंडल पदाधिकारी, एएसपी संजय पाण्डेय, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुप्रभात कुमार ने नगर के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक किया. अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि मंदिर परिसर में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो. उन्होंने सभी को आपसी समन्वय से कार्य करने को कहा तथा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए. मौके पर नगर थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव, ट्रैफिक थानाध्यक्ष सुनीलकांत सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.
श्रावणी मेला को लेकर सजी पूजन सामग्री की दुकानें
श्रावणी मेला की खरीदारी काे लेकर बाजार सचज चुका है. बाजार में जगह जगह पूजन सामग्री और कांवर यात्रा के लिए सामानों का स्टॉल सजा है. शहर के थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर के आसपास फूल, माला सहित पूजन सामग्री की कई दुकानें है. श्रद्धालुओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है. शहर के थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारी की गयी है. मंदिर परिसर में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग अलग बैरिकैटिंग रहेगा. इसके अलावा स्वंसेवक और पुलिस बल भी तैनात है.विपिन बाबा, पंडा, थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है