Samastipur News:ताजपुर : प्रखंड के रजवा स्थित विद्यालय में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अमरजीत कुमार ने की. इसमें जून माह में मुजफ्फरपुर में होने वाली संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी. सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विनोद चौधरी निषाद ने कहा कि देश की जनसंख्या करीब 141 करोड़ हो गयी है. फिर भी बिहार में लोक सभा सीटों की संख्या नहीं बढ़ पायी है. इससे बिहार में विकास सही रूप से नहीं हो रहा है. इसलिए राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि संवैधानिक अधिकार-परिसिमन सुधार के संकल्प को हम पूरा करके ही दम लेंगे. मौके पर संजय चौधरी निषाद, डॉ दिलीप कुमार चौधरी, मनोज राम, मो. बसीर, रामानंद सिंह, राजेंद्र दास, मो. रहमत, महेंद्र प्रसाद, भुखल साह, रंजीत कुमार, विनय साह, देवनारायण सिंह, दीपक कुमार,अच्छेलाल साह, लक्ष्मण महतो, बुधन साह, चंदेश्वर सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है