Samastipur News:समस्तीपुर : समस्तीपुर- उजियारपुर रेलखंड के पैनल के पास में कर्व में बदलाव करके ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई जा सकती है. रेल प्रशासन इस रेलखंड पर ट्रेनों की गति सीमा बढ़ाने के लिए योजना के क्रियान्वयन में जुटा है. इस दौरान माधुरी चौक के पास रेलवे ट्रैक में सुधार करके ट्रेनों की गति तेज की जायेगी. सूत्रों की मानें तो इस दौरान वाशिंग पिट के क्षेत्र में भी परिवर्तन किया जा सकता है. हालांकि समस्तीपुर जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग करने का काम काफी दिनों से प्रस्तावित है. ऐसे में जहां कई रेल खंड की गति बढ़ाई जा रही है. ऐसे में इस रेलखंड की गतिविधि भी तेज होगी. इससे इस रेलखंड पर यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी समय की बचत हो सकती है.
रेलवे प्लेटफार्म से 40 लीटर बियर बरामद
शाहपुर पटोरी : शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो-तीन पर बने स्टाॅल एवं लोकेशन बाॅक्स के बीच पुलिस ने दो लावारिश अवस्था में रखें बैग से 40 लीटर बियर बरामद किया है. उप निरीक्षक दीपक कुमार सिंह ने बताया कि उनके नेतृत्व में मध निषेध थाना पटोरी एवं राजकीय रेल थाना बछवाड़ा पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से शाहपुर पटोरी स्टेशन परिसर में आपराधिक गतिविधि निगरानी को लेकर गश्त की जा रही थी. इसी क्रम में रविवार को गाड़ी संख्या 09526 अप नाहरलुन-हापा एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या एक पर आई एवं निर्धारित ठहराव के बाद प्रस्थान कर गई. गाड़ी के प्रस्थान के बाद उन्होंने देखा कि प्लेटफार्म संख्या दो-तीन पर बने स्टॉल एवं लोकेशन बॉक्स के बीच दो बैग, एक काले रंग का व दूसरा लाल रंग का लावारिस अवस्था में रखा हुआ देखा गया. उन्होंने बताया कि दोनों बैग को खोलकर देखा गया तो दोनों बैग में 40-40 कुल 40 लीटर किंगफिशर स्ट्रांग बियर 500 मिली रखा हुआ पाया गया. बियर को जब्त कर मामले की छानबीन की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है