समस्तीपुर . जयनगर से पटना के बीच नमो भारत रैपिड रेल की शुरुआत कर दी गई है. उद्घाटन के बाद दिन के ढाई बजे के आसपास यह ट्रेन समस्तीपुर जंक्शन आई. फुल एसी ट्रेन देख यात्रियों में खुशी की लहर थी. आसपास के प्लेटफार्म पर खड़े यात्री ट्रेन को देखने के लिए उमड़ पड़े. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्लेटफार्म संख्या तीन पर ट्रेन को लगाई गई. मधुबनी के यात्री मोनू कुमार ने कहा कि वह पटना जा रहे हैं. अभी तक जितनी भी ट्रेन है इस रूट पर चल रही है इन सबसे आधुनिक ट्रेन है. दरभंगा के अजय कुमार ने कहा कि नई ट्रेन आशाओं के अनुरूप खड़ी उतरी है. यात्री सुविधा के लिए ट्रेन को हमेशा याद रखेंगे. समस्तीपुर के यात्री प्रवीण व राहुल ने कहा कि जहां अभी तक दानापुर इंटरसिटी लोगों की फेवरेट ट्रेन थी अब यह ट्रेन इसकी जगह ले लेगी. ट्रेन में समस्तीपुर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी आरके सिंह भी उपस्थित थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस ट्रेन का टिकट सामान्य टिकट काउंटर पर उपलब्ध है. यूटीएस माध्यम से भी यात्री सफर तय कर सकेंगे. ट्रेन के समस्तीपुर जंक्शन पहुंचने पर रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पैक्टर अविनाश क्रोशिया और सब इंस्पेक्टर पीके चौधरी, रेल पुलिस के थाना अध्यक्ष बी. आलोक के नेतृत्व में पूरी ट्रेन की जांच की गई. कहीं भी सुरक्षा में किसी तरह की कोताही नहीं रही इसे भी देखा गया.
94803 जयनगर पटना नमो भारत में दरभंगा बेस के लोको पायलट थे. इसकी कमान रोहित रंजन के अलावा असिस्टेंट लोको पायलट सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे.
205 रुपये में पटना तक का सफर
नमो भारत रैपिड रेल सेवा में टिकट बुकिंग की शुरुआत कर दी गई है. यूटीएस एप के माध्यम से भी नमो भारत रैपिड रेल का टिकट कट सकता है. एक वयस्क सवारी को समस्तीपुर से पटना तक सफर करने के लिए 205 रुपये का किराया भुगतान करना होगा. स्टेशन के आधार पर अलग-अलग किराया तय किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है