Condition of B.Ed College in Samastipur:समस्तीपुर : जिले के मोहनपुर प्रखंड के बिनगामा स्थित सोनावती कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य को छात्र के साथ मानसिक प्रताड़ना के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई अपर मुख्य सचिव शिक्षा डॉ. एस. सिद्धार्थ के निर्देश पर गठित जांच टीम ने तथ्यों का अवलोकन व सत्यता के आधार पर की. जांच में डीईओ कामेश्वर गुप्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी विकास पांडेय शामिल थे. जांच टीम के सदस्यों ने बताया कि आधे दर्जन छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पवन कुमार द्वारा निर्धारित शुल्क से ज्यादा अवैध रूप अधिक राशि वसूली करने, मानसिक रूप से प्रताड़ित करने सहित कई आरोप लगाते हुए अपर मुख्य सचिव शिक्षा सहित अन्य अधिकारियों के पास परिवाद दायर किया था.
निर्धारित शुल्क से ज्यादा अवैध रूप अधिक राशि वसूली करने, मानसिक रूप से प्रताड़ित करने सहित कई आरोप लगाये गये थे
एसडीएम ने बताया कि जब तथ्यों की जांच के लिए टीम कॉलेज पहुंची तो प्राचार्य का व्यवहार व दृष्टिकोण माकूल नहीं था. प्राचार्य के प्राइमा फेसिया के कारण कोई डॉक्यूमेंट नहीं दिया न ही शैक्षिक माहौल जैसा वातावरण दिख रहा था.वहीं अधिकारियों के साथ सहयोगात्मक रवैया भी नहीं अपनाया गया. इस संदर्भ में छात्राओं का एक लिखित बयान भी किया गया. साथ ही प्राचार्य द्वारा कॉलेज की एक छात्रा के साथ दुर्व्यवहार करने का वायरल हो रहे वीडियो की भी जांच शामिल हैं. जांच टीम के साथ सहयोग नहीं करने के बाद कॉलेज के डॉक्यूमेंट को सीज किया गया है.– अपर मुख्य सचिव शिक्षा के निर्देश पर जांच टीम ने की कार्रवाई
टूर, परीक्षा शुल्क सहित अन्य शुल्क के एवज में ली गई अधिक राशि का कोई पाबती रशीद भी प्राचार्य ने छात्रों को नहीं दी.इस दौरान इस बात की जांच की जा रही है कि पूरी घटना में कॉलेज प्रबंधन की भूमिका भी शामिल है. यदि जांच में बीएसईबी के मानकों के अनुरूप कॉलेज प्रबंधन द्वारा कार्य संचालन नहीं करने की जानकारी प्राप्त होती है तो कॉलेज का एफीलिएशन रद्द करने की अनुशंसा वरीय अधिकारियों से की जायेगी. इधर, कॉलेज प्रबंधन ने घटना में किसी तरह भूमिका से इनकार किया है.
– प्राचार्य पर छात्रा को प्रताड़ित करने का आरोप,इस शिक्षण संस्थान में होती है बीएड की पढ़ाई
छात्रा के लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस ने प्राचार्य को गिरफ्तार किया है. डीइओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि इस शिक्षण संस्थान में बीएड की पढ़ाई होती है. बीएड कोर्स में नामांकित छात्राओं ने मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था. इस शिकायत की जांच का निर्देश विभाग से मिला था. जांच के बाद पटोरी एसडीओ के नेतृत्व में गिरफ्तारी की कार्रवाई की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है