Samastipur News:शिवाजीनगर : प्रखंड के 11 केवी बाघोपुर फीडर में शनिवार सुबह से लगातार शाम 5 बजे तक विद्युत सप्लाई नहीं रहने कारण दर्जनों गांव के लोगों का काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ा. विद्युत सप्लाई बंद रहने कारण कई गांव में नल-जल सेवा भी बंद रही. इसके कारण लोगों को पीने का पानी के लिए दर व दर भटकना पड़ा. साथ ही उमस भरी गर्मी कारण लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. विद्युत विभाग के शिवाजीनगर जेई आकाश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 केवी बाघोपुर फीडर का अचानक फीडर ब्रेकर खराब रहने कारण लोगों को विद्युत सप्लाई बंद रहा. जिला से विद्युत कर्मी आने के बाद खराब फीडर ब्रेकर को ठीक कराया गया. बाघोपुर फीडर खराब रहने से करियन पंचायत, बाघोपुर,बल्लीपुर, रानी पड़ती, रजौर रामभद्रपुर पंचायत के कुछ गांव प्रभावित रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है