Samastipur News:उजियारपुर : जिला स्वास्थ्य समिति समस्तीपुर के निर्देश पर उजियारपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के विभिन्न वार्डों में रिक्त आशा की बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. चयन प्रक्रिया 30 मई तक पूरा करने के लिए संबंधित पंचायत के मुखियों को प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से चयन प्रक्रिया की तिथि निर्धारित कर पत्र दे दिया गया है. प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा इस संबंध में निर्गत पत्र के अनुसार 22 मई को लखनीपुर महेशपट्टी के वार्ड 11, बेलारी के वार्ड 9, मालती के वार्ड 2 व 8 में आशा चयन की प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश दिया गया. इसी प्रकार 23 मई को बेलामेघ के वार्ड 3 एवं इसी पंचायत के महथी गांव स्थित वार्ड 12 व 14 में, 24 मई को चांदचौर मध्य के वार्ड 2 में, चांदचौर पश्चिमी के 12 में, परोरिया के 13 में, 26 मई को बैकुंठपुर ब्रहंडा के वार्ड 2 में, करिहारा के 6 व 10 में, 27 मई को महिसारी के वार्ड 2, 3, 5, 7 व 14 में, अधैल के 3, 4, 7, व 14 में चयन प्रक्रिया पूरी की जायेगी. जबकि बिरनामा के वार्ड 13, डढ़िया मुरियारो के 13 में 28 मई का तिथि निश्चित किया गया है. वहीं हरपुर रेवाड़ी के वार्ड 14 में भगवानपुर देसुआ के वार्ड 3 में, चैता उत्तरी के 3 व 7 में 29 मई को बहाली की प्रक्रिया होगी. जबकि निकसपुर के वार्ड 4 व 5 में, रायपुर के 8 में 30 मई को एवं पतैली पश्चिमी के वार्ड 4, 9 व 14, लोहागीर वार्ड 4, 6 व 10 में, अंगारघाट के वार्ड 3, 4 व 6 में यह प्रक्रिया 31 मई को पूरी की जायेगी. प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा. आरके सिंह ने बताया कि आशा के लिए अहर्ता रखने वाली इच्छुक अभ्यर्थी अभी से लेकर निर्धारित तिथि को आमसभा में भी अपना आवेदन दे सकती है. चयन मेधा सूची के आधार पर किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है