26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:पत्रकारिता संवाद सह पूर्व छात्र समागम पर कार्यक्रम आयोजित

प्रखंड के जीएमआरडी कॉलेज में पत्रकारिता- संवाद सह पूर्व छात्र समागम का आयोजन किया गया. प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. कुशेश्वर यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

मोहनपुर : प्रखंड के जीएमआरडी कॉलेज में पत्रकारिता- संवाद सह पूर्व छात्र समागम का आयोजन किया गया. प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. कुशेश्वर यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी संस्थान की संपत्ति हैं. 75 प्रतिशत उपस्थिति महाविद्यालय प्रशासन की प्राथमिकता है. इस दौरान अभिभावकों और छात्रों को नियमित उपस्थिति के लिए प्रेरित किया गया. मुख्य अतिथि प्रो.रामागर प्रसाद ने छात्रों को रोजगारोन्मुखी और समाजोपयोगी बनने के लिए सार्थक प्रयास करने पर बल दिया. डॉ. लक्ष्मण यादव ने पत्रकारों का परिचय कराते हुए उनकी समाज में भूमिका को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है. यह देश को मजबूत बनाती है. कार्यक्रम में पत्रकारों और नवनियुक्त शिक्षकों ने छात्रों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. नियमित कक्षाओं में शामिल होने पर जोर दिया. पत्रकार राजीव वर्मा, अमित कुमार व रवि कुमार सिंह ने छात्रों को नियमित रूप से कॉलेज आने के लिए प्रेरित किया. बीपीएससी से चयनित शिक्षक धर्मेंद्र कुमार राय, जितेंद्र कुमार राय, प्रेम कुमार, मधु कुमारी, मनोरमा कुमारी, मो. अरमान व सोनी कुमारी ने कॉलेज प्रशासन की इस प्रकार की पहल की सराहना की. संचालन डॉ. गौतम कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ. संतोष कुमार ने दिया. इस अवसर पर आगत अतिथियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में डॉ. संतोष कुमार, डॉ. लक्ष्मण यादव, डॉ. दिनेश प्रसाद, डॉ. सूर्य प्रताप, सुनील कुमार पासवान, अभय कुमार, डॉ. अर्चना कुमार, डॉ. चंदन कुमार सिन्हा, डॉ. जितेंद्र पांडेय, डॉ. महेश्वरी चौधरी, डॉ. मुमताज, रघुवीर, संजय, पिंटू, विभा, गणेश, प्रवीण और आकाश मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel