25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Electricity news from Samastipur:बिजली तार से तीसरी बार आग लगने पर सड़क जाम कर जताया विरोध

प्रखंड के तीरा गांव के लोग मंगलवार की दोपहर समस्तीपुर- दरभंगा मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित कर बिजली विभाग के प्रति आक्रोश प्रकट करने लगे.

Electricity news from Samastipur:

कल्याणपुर : प्रखंड के तीरा गांव के लोग मंगलवार की दोपहर समस्तीपुर- दरभंगा मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित कर बिजली विभाग के प्रति आक्रोश प्रकट करने लगे. किसानों का कहना था कि महादेव स्थान चौक के समीप चौर में अब तक तीन बार बिजली तार के कारण आग लगी है. इससे फसल जल चुके हैं. लेकिन विभाग जर्जर तार बदलने का नाम नहीं ले रहा है. इसके कारण स्पार्क के साथ चिनगारी उड़ती रहती है. तैयार गेहूं की फसल में लगातार तीसरी बार आग लग गई है. जटमालपुर गांव निवासी किसान रामविलास मिश्रा व रोशन पासवान का सबसे अधिक फसल जला है. मंगलवार को एक बीघा से अधिक की कटी हुई गेहूं फसल जल गया. इस तरह बीते 10 दिनों में तीन बार आग लग चुकी है. इसे गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इससे तपती धूप में लोगों को कड़ी परेशानी झेलनी पड़ी. सूचना पर पहुंचे स्थानीय थाने के एसआई धर्मेंद्र कुमार की सूचना पर पहुंचे सीओ शशि रंजन, रामचन्द्र राय फौजी, स्थानीय मुखिया अर्चना कुमारी के नेतृत्व में आषीश पटेल, उप मुखिया पति दीपक ठाकुर के सहयोग से किसानों आश्वासन देकर सड़क जाम समाप्त कराया.

करंट लगने से महिला किसान की मौत

हसनपुर : बिजली की चपेट में आने से एक महिला किसान की मौत हो गई. मृत महिला किसान की पहचान मरथुआ डीह गांव के कन्हैया लाल राय की पत्नी बबीता देवी (55) के रूप में की गई है. घटना की सूचना पर पहुंची बिथान थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गांव से थोड़ी दूरी पर स्थित खेत में पटवन करने गयी थी. जहां बिजली चालित मोटर पंप से पटवन कर रही थी. इसी दौरान करंट की चपेट में आ गयी. थोड़ी देर बाद आसपास के लोगों की नजर पड़ी. आसपास के किसान बिजली काट कर उसके पास पहुंचे. इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे. परंतु रास्ते में ही मौत हो गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel