उजियारपुर . भाकपा माले उजियारपुर प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान के नेतृत्व में मंगलवार को लखनीपुर महेशपट्टी पंचायत में ध्वस्त नल-जल व्यवस्था के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रतिरोध मार्च निकाला. महेंद्र चौक पर रुखसाना खातून की अध्यक्षता में सभा हुई. सम्बोधित करते हुए श्री पासवान ने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों में नल-जल व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. इस भीषण गर्मी में लोग सूखे कंठ को तर करने के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी व्यस्त हैं. उन्होंने कहा कि महेशपट्टी के वार्ड 10 व 13, हरपुर रेवाड़ी पंचायत के वार्ड 10, 11, 12 व 13, रामचन्द्रपुर अंधैल के वार्ड 10 व 12 भगवानपुर कमला के वार्ड 5, रायपुर, बेलारी सहित चांदचौर पश्चिमी पंचायत के वार्ड 1, 6, 7, 10, अंगार पंचायत के वार्ड 7, 9, 10 में जलापूर्ति कहीं महीनों से तो कहीं वर्षों से ठप पड़ा है. कहा कि भगवानपुर देसुआ में घोर पेयजल संकट है. वहीं चैता उत्तरी के वार्ड 11 में 16 लाख रुपए की निकासी तो कर ली गई लेकिन आज तक एक बूंद पानी भी महादलित मुहल्ले के लोगों को नसीब नहीं हुआ. उन्होंने अविलंब जलापूर्ति बहाल कराने की मांग की. अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन करने की चेतावनी दी है. मौके पर नूरजहां खातून, रशीदा खातून, फिरोजा खातून, इसरत खातून, मो. अशरफ, गुलाब, मो. तबस्सुम, मो. आरिफ, मो. अमजद, रामचन्द्र पासवान, मो. नशरीन, शत्रुघ्न पासवान, रामप्रीत पासवान, नजबुल खातून आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है