Samastipur News:समस्तीपुर: समाहरणालय के सभागार में महिला संवाद कार्यक्रम के तहत सभी जिला स्तरीय व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी और जिला सुचना एवं जन संपर्क अधिकारी एवं जिला परियोजना प्रबंधक (जीविका) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. सर्वप्रथम जिला परियोजना प्रबंधक द्वारा जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया.जिलाधिकारी द्वारा कार्यशाला में उपस्थित सभी पदाधिकरियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि महिला संवाद कार्यक्रम का अनुश्रवन प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिला स्तर पर उप विकास आयुक्त करेंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में आप जितने जागरूक होंगे उतना ही आगे बढ़ने की संभावना होगी और जो जितना आगे बढ़ता है उसका समाज में उतना ही सम्मान होता है. उन्होंने मुख्य रूप से महिला अधिकारियों को इस महिला संवाद कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने एवं सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने हेतु निर्देशित किया गया. उप विकास आयुक्त संदीप शेखर वरीय द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम में जीविका दीदी के अलावे अन्य ग्रामीण महिलायें भी भाग लेंगी. उन्होंने बताया कि डिस्प्ले युक्त रथ के माध्यम से एवं लीफलेट के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीण क्षेत्रों में दिया जाएगा तथा इस संवाद के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं की सरकार से अपेक्षाओं एवं जरूरतों को संकलित कर राज्य सरकार को उपलब्ध कराया जाएगा. अंत में जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही इस कार्यशाला को समाप्त किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है