मोरवा . हलई थाना क्षेत्र के पंसलवा चौक के एनएच 322 पर गुरुवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक ने पंजाब के युवक को कुचल दिया. घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. उसकी पहचान पंजाब प्रांत के भटिंडा निवासी चेयरमैन सिंह के 18 वर्षीय पुत्र हरप्रीत सिंह के रूप में की गई है. हरप्रीत के माता-पिता की कुछ ही दिन पहले पंजाब में मौत हो गयी थी. इसके बाद वह अपने चाचा बलविंदर सिंह के साथ लरुआ पंचायत आ गया था. उसका चाचा गांव में ही गेहूं काटने वाली मशीन रैपर पर चालक का काम करता है. कटनी खत्म होने के बाद गुरुवार की सुबह वह अपने चाचा एवं अन्य लोगों के साथ वह पटना जाने के लिए बस पकड़ने एनएच पर आया था. वह सड़क किनारे बस के इंतजार में खड़ा था. अचानक जन्दाहा की तरफ से तेज गति से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचलते हुए आगे लगे गिट्टी लदे ट्रक से टकरा गया. ट्रक से कुचले जाने के कारण युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों के द्वारा ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया गया. लेकिन चालक एवं खलासी भागने होने में कामयाब हो गये. इस घटना से आक्रोशित होकर स्थानीय ग्रामीणों ने लाश के साथ दो घंटे तक सड़क जाम रखा. सड़क जाम के कारण लोगों को यातायात में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. आक्रोशित ग्रामीण दोषी की गिरफ्तारी एवं मुआवजा की मांग कर रहे थे. थानाध्यक्ष राहुल कुमार, अभिजीत कुमार, उमेश कुमार, रंगलाल साह, जनार्दन पासवान आदि ने लोगों को इन्श्योरेन्स कंपनी द्वारा अपेक्षित मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर सड़क जाम हटाया. लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. थाना अध्यक्ष के अनुसार जब्त ट्रक के नम्बर प्लेट के आधार पर ट्रक मालिक की पहचान कर अपेक्षित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है