24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:पूसा व कल्याणपुर बीइओ ने छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

डरोड़ी फाउंडेशन ने सोरमार पंचायत के विदेहनगर डरोड़ी मे राजकीय बुनियादी विद्यालय के प्रांगण में स्थित नवनिर्मित सभागार में शनिवार को मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया.

Samastipur News:पूसा : डरोड़ी फाउंडेशन ने सोरमार पंचायत के विदेहनगर डरोड़ी मे राजकीय बुनियादी विद्यालय के प्रांगण में स्थित नवनिर्मित सभागार में शनिवार को मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया. संचालन आनंद कुमार ने किया. मुख्य अतिथि कल्याणपुर बीईओ राज कुमार यादव व पूसा प्रखंड बीईओ पूनम कुमारी थे. स्वागत मिथिला परंपरा के अनुसार पाग, चादर, स्मृति चिन्ह व पौधा देकर किया गया. मेधा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने शिक्षा एवं शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की शिक्षा हमारे मानसिक, भावनात्मक, सामाजिक और आध्यात्मिक विकास को बढ़ावा देती है.

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पूसा व कल्याणपुर प्रखंड के विद्यालयों के मैट्रिक व इंटर परीक्षा में टॉपर छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत करना था. पुरस्कृत होने वालों में रश्मि, इबरत प्रवीण, कौशल राज, मनीष, उत्कर्ष, आंचल, आदित्यम, मनिता, तन्नू भारती सहित दर्जनों छात्र- छात्राएं शामिल थे. छात्र- छात्राएं को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया गया. फाउंडेशन के द्वारा सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षको को भी प्रशस्ति पत्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया. को-ऑर्डिनेटर सुयश शेखर ने कार्यों की जानकारी दी. निदेशक मयंक शेखर ने कहा कि डरोड़ी फाउंडेशन को शिक्षा के क्षेत्र में आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने में बेहद खुशी है. सौम्या शेखर, रामशेखर ठाकुर (डरोड़ी), प्रभात, नवल किशोर ठाकुर, आदर्श कुमार, सुरेश तिवारी, रजनीश, अभिनव थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel