समस्तीपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित कक्षा नौवीं व 11वीं वार्षिक परीक्षा होनी है. नौवीं की वार्षिक परीक्षा 20 से 25 मार्च तक दो पालियों में आयोजित होगी. वहीं, 11वीं की परीक्षा 17 से 25 मार्च 2025 के बीच आयोजित होगी. प्रश्न पत्र की गोपनीयता की जिम्मेवारी डीईओ को बोर्ड ने दी थी. लेकिन, बोर्ड द्वारा भेजे गये प्रश्न पत्र को उचित तरीके से रखने की जगह शहर के आरएसबी इंटर विद्यालय के बरामदे पर फेंका पड़ा है. डीईओ कार्यालय द्वारा प्रतिनियुक्त कर्मी का कहना था कि बोर्ड एजेंसी को प्रश्न पत्र पहुंचाने की जिम्मेदारी देती है लेकिन संबंधित एजेंसी प्रश्न पत्र आनन-फानन में फेंक ट्रक से अनलोड कर चले जाते हैं. फिर संबंधित विद्यालय के एचएम आते हैं और काफी परेशानी से अपने विद्यालय का प्रश्न पत्र खोजकर ले जाते हैं. यह भी प्रश्न पत्र किसी विद्यालय का है, जो नहीं ले गये हैं. इधर, इस मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि इसको जांच-पड़ताल करायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है