27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Education news from Samastipur:PM Shri Vidyalaya: पीएम श्री विद्यालय में मध्य विद्यालय को टैग करने में उठ रहे सवाल

जिला में चयनित 27 पीएम श्री विद्यालय में जिला शिक्षा विभाग द्वारा मध्य विद्यालय को टैग करने के मामले में सवाल उठना शुरू हो गया है.

समस्तीपुर : जिला में चयनित 27 पीएम श्री विद्यालय में जिला शिक्षा विभाग द्वारा मध्य विद्यालय को टैग करने के मामले में सवाल उठना शुरू हो गया है. बीते शनिवार को जिला शिक्षा विभाग की समग्र शिक्षा संभाग द्वारा पीएम श्री विद्यालय में मध्य विद्यालय को टैग करते हुए 1 अप्रैल से शैक्षणिक सत्र की शुरुआत करने का आदेश निर्गत किया गया. जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों व शिक्षकों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि शहर स्थित तिरहुत ऐकेडमी में मध्य विद्यालय मुसापुर, उच्च विद्यालय बढ़ौना में मध्य विद्यालय बढ़ौना, बीबीएन उवि रोसड़ा में मध्य विद्यालय मब्बी को टैग करने में पिक एंड चूज का इस्तेमाल किया गया है. शिक्षकों का कहना है कि पूर्व में मुसापुर पंचायत में एक मात्र मध्य विद्यालय मुसापुर बनाया गया था, लेकिन तिरहुत ऐकेडमी में संविलियन करने से इस क्षेत्र के बच्चों को 6 से आठ तक की शिक्षा के लिए तीन से चार किमी दूर तिरहुत एकेडमी जाना पड़ेगा. जबकि शहर स्थित भूमिहीन मध्य विद्यालय गोला रोड, मध्य विद्यालय गांधी पार्क या कन्या मध्य विद्यालय कचहरी को संविलियन किया जा सकता था. शिक्षा विभाग ने कुछेक विद्यालय के बचाने के लिए ऐसा किया. इसी प्रकार बीबीएन उवि रोसड़ा में मध्य विद्यालय मब्बी को संविलियन किया गया. जबकि उसकी दूरी करीब तीन-से चार किमी बतायी जा रही है. बताते चलें कि मध्य विद्यायल मब्बी के परिसर में पूर्व से ही नव उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मो. नगर पश्चिम अवस्थित है. ऐसी परिस्थिति में अब मध्य विद्यालय मब्बी के वर्ग 6 से 8 के बच्चों को परिसर में विद्यालय होने के बावजूद करीब 4 किलोमीटर दूर बीबीएन उच्च विद्यालय जाना होगा. विभाग का यह निर्णय स्वयं में ही सवाल खड़े कर रहा है. विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय बढ़ौना में मध्य विद्यालय बढ़ौना को संविलयन किया गया जबकि उवि बढ़ौना के निकटतम में मध्य विद्यालय ब्रह्मोत्तर बढौना है. जिसे संविलियन नहीं कर दूर के विद्यालय को संविलियन किया गया. इस पर आपत्ति जताते हुए शिक्षकों ने ऑफिसियल ग्रुप पर व्यक्त भी किया है. जानकारों की माने तो संविलियन करने विभाग को बच्चों की दूरी, जमीन की उपलब्धता आदि को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिए था लेकिन आननफानन में लिये गये निर्णय से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. अभिभावकों ने इसमें अविलंब सुधार करने की मांग प्रभारी डीईओ सह डीपीओ एसएसए से की गयी है. इधर, डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय का कहना है कि प्रखंडों के द्वारा गुगल ड्राइव पर प्रविष्टि किये गये आंकड़ों के आधार पर मर्ज किया गया है.

इन उच्च माध्यमिक विद्यालयों में किया गया मर्ज

जानकारी के मुताबिक जिले के विभूतिपुर प्रखंड में इंटर आरएच विद्यालय मिश्रौलिया से यूएमएस मिश्रौलिया, बिथान प्रखंड के पीएसपी उच्च विद्यालय पुसहो से कन्या मध्य विद्यालय बिथान, दलसिंहसराय प्रखंड के अशोक स्मारक उच्च विद्यालय बंघारा से बीएस बंघारा, छत्रधारी इंटर स्कूल दलसिंहसराय से यूएमएस ढेपुरा से टैग किया गया है. इसी प्रकार हसनपुर प्रखंड के बीएस उच्च विद्यालय आतापुर नकौनी से यूएमएस आतापुर, कल्याणपुर प्रखंड के डीपीजीसीपी बालिका विद्यालय कल्याणपुर चौक से यूएमएस कल्याणपुर प्रखंड, खानपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय हांसोपुर से मध्य विद्यालय हांसोपुर, मोहनपुर प्रखंड के गोनर दास उच्च विद्यालय बिनगामा से मध्य विद्यालय बिनगामा, मोहिउद्दीनगर प्रखंड के इंटर आरजेएसटी उच्च विद्यालय रासपुर पतसिया से मध्य विद्यालय पतसिया, एएनएस बालिका उच्च विद्यालय सुल्तानपुर से उर्दू मध्य विद्यालय मोहिउद्दीननगर से मर्ज किया गया है. वहीं मोरवा प्रखंड के बीआरआर उच्च विद्यालय मोरवा से बीएस मोरवा, पटोरी प्रखंड के जीबी उच्च विद्यालय शाहपुर पटोरी से मध्य विद्यालय चकसलेम कन्या, पूसा प्रखंड के इंटर किसान उच्च विद्यालय मोरसंड से यूएमएस मोरसंड बहादुरपुर, बालिका उच्च विद्यालय पूसा से यूएमएस पूसा बाजार, रोसड़ा प्रखंड के बीबीएन उच्च विद्यालय से यूएमएस मब्बी, बालिका उच्च विद्यालय रोसड़ा से जीएसएस रोसड़ा, समस्तीपुर प्रखंड के तिरहुत एकेडमी से मध्य विद्यालय मुसापुर, गोल्फ फिल्ड रेलवे कालोनी उच्च माध्यमिक विद्यालय से मध्य विद्यालय से मध्य विद्यालय गोल्फ फिल्ड रेलवे कालोनी, सरायरंजन प्रखंड के इंटर गर्वनमेंट हर्षित उच्च विद्यालय अख्तियारपुर खजुरी से यूएमएस चकअहलेदाद खजुरी, शिवाजीनगर प्रखंड के गांधी स्मारक दामोदर उच्च विद्यालय से उत्क्रमित मध्य विद्यालय परशुराम को मर्ज किया गया है. सिंघिया प्रखंड के इंटर उच्च विद्यालय लगमा से मध्य विद्यालय लगमा उत्तर, बीएनबी उच्च विद्यालय बंगरहट्टा से मध्य विद्यालय सुमहा ड्योढ़ी, ताजपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय बाघी से यूएमएस गंगापुर शेड्यूल कास्ट, उजियापुर प्रखंड के डा. आरएमएल उच्च विद्यालय पचपैका से मध्य विद्यालय पचपेका, बालिका उच्च विद्यालय भगवानपुर देसुआ से मध्य विद्यालय देसुआ, विद्यापतिनगर प्रखंड के उच्च विद्यालय बढ़ौना से मध्य विद्यालय बढ़ौना, वारिसनगर प्रखंड के बीटी इंटर विद्यालय किशनपुर से मध्य विद्यालय रघुनाथपुर में मर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel