मोहिउद्दीननगर . स्थानीय बाजार के सूरज नारायण सेवा समिति के सभागार में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया. कार्यकर्ताओं ने काटा और एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाई. इस अवसर पर कांग्रेस विचार मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण भगत ने कहा कि जनहित में संघर्षशील नेता के रूप में राहुल गांधी ने किसानों, बेरोजगार युवाओं, महिलाओं, गरीबों, दलितों और अल्पसंख्यकों की समस्याओं को सड़क से लेकर सदन तक पुरजोर तरीके से उठा कर आम अवाम का दिल जीतने की कोशिश की है. वहीं महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष विनिता भगत ने प्रियदर्शनी उड़ान योजना के तहत 500 से अधिक महिलाओं व लड़कियों के बीच सेनेटरी पैड का वितरण किया. इस मौके पर डॉ. निगहबान अहमद खान, अधिवक्ता सिकंदर राय, अवधेश राय, दिनकर प्रसाद राय, प्रो. सुभाषचंद्र सुमन, सोनी देवी, राधा कुमारी, आंचल कुमारी, सजल कुमारी, चंदा कुमारी, शब्बा परवीन, आशा कुमारी, अंशु कुमारी, शिवानी कुमारी, सुलेखा कुमारी, दर्पण देवी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है