27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Railway news from Samastipur: 400 लाख यात्री परिवहन, रेल मंडल को 1256 करोड़ का राजस्व: डीआरएम

समस्तीपुर रेल मंडल में वित्तीय वर्ष में 400 लाख यात्रियों का परिवहन किया है. जबकि कुल राजस्व वित्तीय वर्ष में 1256 करोड़ रहा है जो कि विगत साल 1000 करोड रुपए के राजस्व के मुकाबले 256 करोड़ अधिक है.

Railway news from Samastipur:

समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल में वित्तीय वर्ष में 400 लाख यात्रियों का परिवहन किया है. जबकि कुल राजस्व वित्तीय वर्ष में 1256 करोड़ रहा है जो कि विगत साल 1000 करोड रुपए के राजस्व के मुकाबले 256 करोड़ अधिक है. उक्त बातें मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने मंथन सभागार में वित्तीय वर्ष के समाप्ति के बाद उपलब्धियां पर प्रकाश डालते हुए कहा. वहीं उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान ट्रिप ट्रेन चलाई गई है. वही स्पेशल ट्रेन से एक करोड़ 80 लाख यात्रियों का परिवहन किया गया है. जिसे 200 करोड़ का राजस्व मिला है. जबकि स्क्रैप सेल में 270.5 % का उछाल रहा है. ऐसे में पूर्व मध्य रेलवे में समस्तीपुर रेल मंडल ने स्क्रैप बिक्री में पहला स्थान हासिल किया है.

देश भर में दूसरे नंबर पर समस्तीपुर रेल मंडल रहा

वहीं 34 %माल लोडिंग अधिक करने के कारण देश भर में दूसरे नंबर पर समस्तीपुर रेल मंडल रहा है. इसके अलावा बेटिकट के मामलों में 6 लाख यात्रियों को पकड़ा गया है जिससे 41 करोड़ का जुर्माना रेलवे ने प्राप्त किया है. इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में भी रेलवे ने उपलब्धि हासिल की है. यात्री सुविधाओं को आगे भी इसी तरह जारी रखा जाएगा. मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक आलोक झा, सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति सहित मंडल के अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel