Samastipur News: समस्तीपुर : ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन समस्तीपुर मंडल कमेटी की बैठक व आमसभा हुई. बैठक व सभा सहरसा में हुई. मंडल अध्यक्ष मिथिलेश ठाकुर ने नेतृत्व किया. यूनियन के समस्तीपुर मंडल कमेटी द्वारा आयोजित आमसभा की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष ने किया. जोनल ज्वाइंट सेक्रेटरी रत्नेश वर्मा ने ब्रांच के पदाधिकारियों के कर्तव्य, अनुशासन और सीनियरिटी के बारे में विस्तार से चर्चा की. विभिन्न कमेटी की कार्य प्रणाली और वार्ता में ब्रांच कमेटी की भूमिका के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि रेल कर्मचारियों पर निजीकरण-निगमीकरण थोपा जा रहा है. 55/30 के सर्विस रिव्यू की पॉलिसी बनाई गई है. सरकार द्वारा पहले एनपीएस थोपा गया. उन्होंने केंद्र सरकार से मजदूरों के हित में नयी श्रम नीति को वापस लेने की मांग की. केंद्रीय अध्यक्ष संतोष पासवान ने पुरानी पेंशन लागू करने की मांग सरकार से की. सेना की तर्ज पर रेलवे में भी रैंक के आधार पर पेंशन की वकालत की. मण्डल सचिव संजीव मिश्रा ने कहा कि उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए चार नये श्रम कानूनों का गठन किया गया है. मंडल संयुक्त सचिव सोहन यादव ने कहा कि सरकार पार्ट में रेलवे को निजीकरण की ओर धकेल रही है. मंडल उपाध्यक्ष ऋषिकेश कुमार ने कहा कि देश में सभी के लिए एक ही पेंशन प्रणाली होनी चाहिए. जोनल महासचिव मृत्युंजय कुमार, निर्मल कुमार, अविनाश रंजन, अम्बुज कुमार, प्रमोद राय, उमाशंकर चौपाल, रविशंकर कुमार आदि ने भी संबोधित किया. सभा के बाद मंडल में शाखा गठन की प्रक्रिया पर विचार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है