समस्तीपुर : रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से बुधवार को आयोजित परीक्षा सर्वर में गड़बड़ी के कारण नहीं हो पायी. नारायण इन्फोटेक सेंटर पर परीक्षा देने आए करीब 380 विद्यार्थी मायूस होकर लौटे. कड़ी सुरक्षा के बीच निर्धारित समय में परीक्षा के लिए अभ्यर्थी केंद्र पहुंचे. हालांकि, दोनों ही पालियों में सर्वर की गड़बड़ी के कारण परीक्षा लेना संभव नहीं हो पाया. इस बाबत पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि मंगलवार की एक पाली और बुधवार की दो पाली में आयोजित होने वाली रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा तकनीकी कारण से नहीं हो पायी है. ऐसे में परीक्षार्थियों के लिए जल्द ही अगली तिथि की घोषणा की जायेगी. इस दौरान परीक्षा की सुरक्षा के लिए रेलवे सुरक्षा बल समस्तीपुर की ओर से इंस्पेक्टर अविनाश क्रोशिया, सब इंस्पेक्टर पीके चौधरी, इंस्पेक्टर राजेश कुमार, सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार सहित अन्य जवान उपस्थिति थे.
अब जिलास्तरीय 23 से 26 मार्च, प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता 2 अप्रैल से 16 अप्रैल तक होगी
समस्तीपुर : बिहार में पहली बार आयोजित होने वाली ””मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव क्विज 2025”” प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण की आखिरी तिथि 15 मार्च से बढ़ाकर 23 मार्च के 2 बजे अपराह्न तक कर दी गई है. इस बात की जानकारी देते हुए डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय ने बताया कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने पत्राचार कर बताया कि विद्यालयों के अनुरोध पर यह तिथि बढ़ाई गई है. कहा कि सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं और स्कूल एक या एक से अधिक टीम का पंजीकरण करा सकते हैं, प्रत्येक टीम में दो सदस्य रहेंगे. नयी तिथि के अनुसार अब पंजीकरण 23 मार्च के 2 बजे अपराह्न तक होगा व जिलास्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता 23 से 26 मार्च तक होगी. इसी तरह प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता 2 अप्रैल से 16 अप्रैल तक आयोजित होगी व राज्यस्तरीय फाइनल प्रतियोगिता 17 अप्रैल 2025 को पाटलिपुत्र खेल परिसर, पटना में होगी. इस संदर्भ में सूचना जिले के सभी विद्यालयों को शिक्षा पदाधिकारियों के माध्यम से दे दी गई है. प्रतियोगिता की बाकी सारी नियम व शर्तों पूर्ववत ही रहेंगी. सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों से अनुरोध है कि वे शीघ्र अपने विद्यालय की टीमों का पंजीकरण करा लें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है