Samastipur News: समस्तीपुर : प्रखंड संसाधन केंद्र, समस्तीपुर के तत्वाधान में शहर के पटेल मैदान में बिहार खेल प्रतिभा खोज योजना के तहत खेले जा रहे प्रखंड स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन मंगलवार को अंडर-14 व अंडर-16 बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों की लड़कियों ने भाग लिया. वहीं दोनों वायु वर्ग के बालक बालिका संवर्ग में साइकिलिंग रेस के साथ ही बालक वर्ग में फुटबॉल का मैच संपन्न कराया गया. यह प्रतियोगिता खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने और स्थानीय स्तर पर खेलों में उत्साह बढ़ाने के लिए आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता में लड़कियों ने अपनी कबड्डी कौशल का प्रदर्शन किया. एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा बेहतर प्रदर्शन किया. प्रखंड के 32 कॉम्प्लेक्स से कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया. अंडर-14 बालिका वर्ग में उउमवि. लगुनियां रघुकंठ की टीम विजेता एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय जितवारपुर चौथ की टीम उपविजेता रही. जबकि अंडर-16 आयु वर्ग में लगुनिया रघुकंठ व उच्च माध्यमिक विद्यालय हरपुर सिंघिया जगतसिंहपुर विजेता व उपविजेता रहे. वहीं अंडर 14 बालक वर्ग के फुटबॉल प्रतियोगिता में रेलवे कॉलोनी गोल्फ फील्ड उच्च माध्यमिक विद्यालय विजेता रहा. जबकि आरएसबी इंटर की टीम उपविजेता रही. इसी तरह अंडर-14 बालक वर्ग के साइकिलिंग रेस में रहीमपुर रुदौली के टिंकू कुमार, जितवारपुर चौथ के मो. अनातुल्लाह व हरिशंकरी के मानस कुमार एंव बालिका वर्ग में लगुनिया रघुकंठ की रजिया प्रवीण, शंभूपट्टी की पूजा कुमारी व मध्य विद्यालय गोल्फ फील्ड की मिस्टी रानी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही. जबकि साइकिलिंग रेस के अंडर-16 बालक संवर्ग में जितवारपुर चौथ के मो. कैफ प्रथम, केवट जागीर के विशाल कुमार द्वितीय व रहीमपुर रुदौली के अनुकल्प कुमार तृतीय स्थान पर रहे. वही बालिका संवर्ग में लगूनिया रघु कंठ की सोनाली कुमारी, जगतसिंहपुर की वैष्णवी कुमारी एवं केवस जागीर की तनिष्का राज क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया. मौके पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रितेश कुमार, प्रखंड राजस्व पदाधिकारी नीलमणि कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विनीत रंजन ने संयुक्त रूप से सभी विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया. इस अवसर पर प्रतियोगिता में खेल विभाग के सहायक बरुण कुमार सिंह, एचएम सुनील कुमार महतो, प्रधानाध्यापक कौशल कुमार, लेखपाल प्रतीक कुमार, सुभीत कुमार सिंह, विनय कुमार विनय, रजनीश कुमार पांडे, रेणु कुमारी, वंदना कुमारी, खुशबू कुमारी आदि ने निर्णायक की भूमिका निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है