Samastipur News:समस्तीपुर : समस्तीपुर मंडल स्थित रेलवे अस्पताल को अगलगी जैसी घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा कवच दिया जायेगा. रेलवे अस्पताल में फायर हाइड्रेंट सिस्टम लगाने की तैयारी की जा रही है. इसके बाद यहां मरीज के लिए आगलगी जैसी घटना से दो-चार नहीं होना पड़ेगा. जानकारी के अनुसार रेलवे अस्पताल के आईसीयू, मरीज के वार्ड आदि जगहों पर पूरा सिस्टम लगाया जायेगा. पानी के स्टोर के लिए हाइड्रेंट सिस्टम भी बनेगा. फायर अलार्म और स्मोक डिटेकटर भी रेलवे अस्पताल में मरीजों के कक्ष में भी लगाये जायेंगे. अस्पताल में किसी भी तरह के धुआं उठने पर तत्काल इसके सूचना अलार्म बजने के साथ मिलने लगेगी. इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए सुरक्षात्मक कदम उठाये जायेंगे. इसको लेकर रेल अस्पताल में सोमवार को फायर ब्रिगेड के सहायक अग्निशमन पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुनील कुमार की अगुवाई में अग्नि सुरक्षा के संसाधनों की जांच की गई. इस दौरान दमकल और अन्य संयंत्र आपात स्थिति में बाल्टी आदि के उपयोग की भी जांच की गई. मौके पर पीएन झा, कैलाश कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है