28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Railway news from Samastipur:रेलवे विकास के पथ पर कर्मचारी के भरोसे : डीआरएम

समस्तीपुर मंडल का 69 वां रेलवे पुरस्कार समारोह शनिवार को ललित कला केंद्र में धूमधाम से मनाया गया. इस बार का पुरस्कार समारोह कीर्ति चक्र विजेता शहीद कैप्टन दिलीप कुमार झा को समर्पित था.

Railway news from Samastipur:समस्तीपुर : समस्तीपुर मंडल का 69 वां रेलवे पुरस्कार समारोह शनिवार को ललित कला केंद्र में धूमधाम से मनाया गया. इस बार का पुरस्कार समारोह कीर्ति चक्र विजेता शहीद कैप्टन दिलीप कुमार झा को समर्पित था. कार्यक्रम में की शुरुआत मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने शहीद कैप्टन दिलीप कुमार झा के पिता नथुनी झा ने सम्मानित करते हुए किया. इस दौरान अतिथि पद्मश्री मिथिला पेंटिंग को अहम आयाम देने वाले शिवन पासवान भी थे. स्वागत मंडल प्रबंधक ने मिथिला परंपरा के अनुसार किया. पाग और मखाना का माल भेंट किया. समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर अतिथि और डीआरएम विनय श्रीवास्तव, एडीआरएम आलोक झा ने किया. संबोधित करते हुए नथुनी झा ने की सकरी स्टेशन का नाम करण शहीद कैप्टन दिलीप कुमार झा के नाम पर हो. इस दौरान उन्होंने शहीद के जीवन पर भी प्रकाश डाला. वहीं शिवन पासवान ने कहा कि रेलवे को भी मिथिला पेंटिंग से जोड़े. कलाकारों को हमेशा सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन करें. मंडल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अतिथियों के विचारों पर रेलवे उचित कदम उठाएगी. नए आयाम पर है. इसके लिए रेल कर्मचारियों का योगदान हमेशा है. आने वाले समय में भी आधुनिकीकरण के साथ ही रेलवे कई नई रूप में भी दिखेगा. ऐसे में कर्मचारी कड़ी मेहनत से काम करें. संचालन सीनियर डीपीओ विवेक कुमार ने किया. मौके पर सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति, वरिष्ठ मंडल अभियंता संजय कुमार,आर के झा सहित अन्य अधिकारी और महिला उपस्थित थे.

घातक दस्ते के कैप्टन थे शहीद दिलीप कुमार झा

कीर्ति चक्र से सम्मानित शहीद कैप्टन दिलीप कुमार झा 7 जाट रेजिमेंट के घातक दस्ते के कैप्टन थे. जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों से लड़ते हुए दौरान वह वीरगति को प्राप्त हुए. 2002 में आतंकवादियों से लड़ते हुए हैं उन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel