23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:रामकिशोर ने इलाके को दिलाई नयी पहचान : सिंह

प्रखंड के पीसी हाई स्कूल पटसा के निदेशक व पूर्व मुखिया राम किशोर राय के निधन पर सोमवार को समाजसेवी कुंदन सिंह उनके परिवारजनों से मिल कर ढाढस बधाया.

Samastipur News:हसनपुर : प्रखंड के पीसी हाई स्कूल पटसा के निदेशक व पूर्व मुखिया राम किशोर राय के निधन पर सोमवार को समाजसेवी कुंदन सिंह उनके परिवारजनों से मिल कर ढाढस बधाया. मृतात्मा की शांति की प्रार्थना की. श्री सिंह ने बताया की रामकिशोर राय शिक्षा का अलख जगाकर इस क्षेत्र को एक पहचान दी. उन्हें हसनपुर ही नहीं इलाका इसके लिए कभी नहीं भूलेगा. 1983 में जब शिक्षा की व्यवस्था उतनी अच्छी नहीं थी उस समय ग्रामीण क्षेत्रों में उनकी दूरदर्शी सोच ने इतना बड़ा संकल्प ले लिया. इससे पता चलता है कि वे कितने महान थे. वह शिक्षा के अलख जगाने के साथ-साथ अच्छे समाजसेवी थे. समाज के सभी कार्यों में उनकी अपनी अलग भूमिका होती थी. पटसा शिक्षा के क्षेत्र के साथ-साथ धर्म के लिये भी जाना जाता है. उन्होंने सर्वेश्वर धाम जैसे प्रतिष्ठित व बड़े मंदिर का निर्माण करने में अग्रणी भूमिका निभाई थी. वह इतने बड़े पद पर होने के बावजूद एक सामान्य व्यक्ति के जीवन जीते थे. मौके पर अमित किशोर राय, भाजपा जिलाध्यक्ष नीलम सहनी, जिपा सुजीत सिंह, राजीव कुमार सिंह उर्फ पिंकू सिंह, अनिल राय, पीसी सकरपुरा के निदेशक संजय कुमार मिश्रा, जगन्नाथ झा, संदीप पाटिल, विदुरजी झा, भारती किशोर राय, घनश्याम झा, गौतम मिश्रा, चम्पी मिश्रा, सुधीर राय, साहेब सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel