ताजपुर : स्थानीय आदर्श थाना परिसर में रामनवमी और दुर्गापूजा विसर्जन जुलूस में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम की अध्यक्षता में संपन्न हुई. पूर्व से निर्धारित रूट की जानकारी ली गई. सरकार द्वारा तय नियम व शर्तों की जानकारी दी गई. पर्व से तय रूट में कोई बदलाव नहीं करने का निर्णय लिया गया. धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाले नारे नहीं लगाने, हथियारों का प्रदर्शन नहीं करने, अश्लील गाना नहीं बजाने, डीजे नहीं बजाने एवं साइलेंसर खोलकर बाइक नहीं चलाने आदि हिदायत दिये. एसडीओ दिलीप कुमार, डीएसपी संजय कुमार पांडेय, चेयरमैन प्रतिनिधि संतोष चौधरी, बीडीओ गौरव कुमार, आरओ रोहन रंजन, उप चेयरमैन प्रतिनिधि अनिकेत कुमार अंशु, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, आसिफ होदा, नौशाद तौहीदी, अब्दुल मालिक, तबरेज आलम, राज कुमार राय, आकिब एकबाल, वार्ड पार्षद अजहर मिकरानी, पूर्व प्रमुख सुरेश राय, पूर्व मुखिया विनोद राय, कृष्णकांत उपाध्यक्ष, कमलेश राम, आदर्श कुमार पिंटू, राहुल राय, मो. मनौअर आदि मौजूद थे.
लसकारा में निकाली कलश शोभा यात्रा
मोरवा : मोरवा उत्तरी पंचायत के लसकारा में बाबा अमरसिंह पूजनोत्सव सह दो दिवसीय अष्टयाम यज्ञ के लिए 251 कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. इसे विधायक रणविजय साहू, संजय झा, दिनेश चौधरी निषाद आदि ने झंडी दिखाकर रवाना किया. बाबा अमरसिंह स्थान से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई. लाल-पीले परिधानों, हाथी-घोड़े, बैंड- बाजा, राम, लक्ष्मण आदि से सुसज्जित 251 कन्याओं के साथ कलश सह शोभा यात्रा निकाली गई. बाबा खुदनेश्वर धाम परिसर स्थित पोखर पहुंच कर आचार्य रघु मिश्र के सान्निध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश की पूजा कर गंगा से लाये हुए पवित्र जल का आहरण किया. मुख्य यज्ञ स्थल पर पहुंचकर कलश की स्थापना की. राष्ट्रीय लोक मोर्चा जिलाध्यक्ष विनोद चौधरी निषाद ने फीता काटकर अष्टयाम महायज्ञ का उद्घाटन किया. मौके पर संजय चौधरी, डॉ दिलीप कुमार चौधरी, संजय बाबा, रामानंद चौधरी, दिनेश चौधरी, पुनीत लाल चौधरी, जगरनाथ चौधरी, राजा चौधरी, अरुण कुमार, अनिल कुमार, गीता देवी, पूर्व जिपा विभा देवी थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है