Samastipur News: विभूतिपुर : उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकफतेहगंज विद्यालय शिक्षा समिति का गठन आमसभा के माध्यम से किया गया. अध्यक्षता संकुल समन्वयक सह प्रधानाध्यापक अविनाश कुमार ने की. इसमें वार्ड सदस्य सह उप मुखिया रानी कुमारी एवं विभिन्न वर्गों के बच्चों की माताएं उपस्थित थी. माता के बीच से कुल 9 सदस्यों का चयन किया गया. सर्वसम्मति से विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव पद पर रामपरी देवी का चयन किया गया. एचएम अविनाश कुमार ने कहा कि विद्यालय विकास में विद्यालय शिक्षा समिति एक महत्वपूर्ण कड़ी है. इसके द्वारा विद्यालय का संपूर्ण विकास किया जा सकता है. मौके पर शिक्षक सुभाष कुमार, शिवनाथ ठाकुर, अफरोज आलम अंसारी, प्रेमकला मौर्य, कुंदन कुमार, विवेक कुमार, अरुण नर्मदा चौधरी, बसंती कुमारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है