मोरवा . हलई थाना क्षेत्र के इंद्रवारा पंचायत में हुए जगदीप सहनी की कथित हत्या के मामले में पुलिस हत्या के आरोपी मुन्ना कुमार की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. पुलिस ने बताया कि रात भर उसके छुपने के ठिकाने पर छापेमारी की गई लेकिन उसका सुराग नहीं मिल सका है. इधर, पुलिस ने प्राथमिकी में नामजद जितवारपुर के देवन सहनी के बेटे सोनू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. शक के आधार पर हिरासत में लिये गये चारों युवकों को छानबीन के बाद पुलिस ने छोड़ दिया है. पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है. घटना की असली वजहों का खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है. पुलिसकर्मियों का कहना है कि हत्या के आरोपी मुन्ना कुमार की गिरफ्तार के बाद ही असली वजहों का खुलासा हो पायेगा. बताते चलें कि इंद्रवाड़ा में मंगलवार की देर रात फकीरा सहनी के बेटे जगदीप सहनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बताया जाता है कि बुधवार को हत्या से आक्रोशित लोगों ने आरोपी युवक मुन्ना कुमार के दरवाजे पर रखें टेंट के सामान और चार पहिया वाहन को आग के हवाले कर दिया. इस बाबत जानकारी देते हुए दारोगा अभिजीत कुमार सतीश के द्वारा बताया गया कि आक्रोशित भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. आग लगी की इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. घर के सभी लोग फरार थे. इसी बीच में आक्रोशित लोगों ने आग लगी की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है. मृतक के पिता फकीरा सहनी द्वारा घटना की बाबत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है