Samastipur News: उजियारपुर : प्रखंड के चैता उत्तरी पंचायत के वार्ड 10 कहर टोली में 14 जून को हुई अग्निकांड से पीड़ित परिवार के लोगों को क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के सौजन्य से राहत सामग्री मुहैया कराया गया. स्थानीय मुखिया मुकेश कुमार पांडेय की मौजूदगी में विधायक के निजी सचिव अशोक कुमार ने पीड़ितों को खाद्य सामग्री और अंग वस्त्र दिये. पीड़ित परिवार में गणेशी दास, संजीव कुमार, श्यामबाबू कुमार, अर्जुन दास, बलिराम कुमार व राजीव कुमार शामिल हैं. मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद राय, प्रभु नारायण राय, पूर्व मुखिया सकलदीप राय, रामलौलीन राय, राजेंद्र प्रसाद सिंह, दुर्गेश कुमार, प्रवीण यादव, राजाराम दास, अमरनाथ कुंवर आदि प्रमुख लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है