मोहिउद्दीननगर . प्रखंड की पांच पंचायतों में गुरुवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इस क्रम में सिवैसिंहपुर, भदैया, हरैल, तेतारपुर व दुबहा पंचायतों में शिविर के माध्यम से गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर 1170 आवासीय प्रमाण पत्र और 556 जाति प्रमाण पत्र बनाये गये. जानकारी बीडीओ डॉ. नवकंज कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि 18 जुलाई को मोहिउद्दीननगर उत्तर और दक्षिण, करीमनगर, रासपुर पतसिया पूरब और कल्याणपुर बस्ती पूरब पंचायत में शिविर लगाए जायेंगे. मदुदाबाद पंचायत के लिए प्रमाण पत्र प्रखंड के आरटीपीएस कार्यालय में बनाये गये. महमद्दीपुर पंचायत के लिए शिविर की तिथि बाद में तय की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है